• January 15, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नगर पालिका निगम रिसाली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर लॉटरी पद्धति से हितग्राहियों को आवास वितरित किया गया।
साथ ही पौनी पसारी योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को व्यवसायिक चबूतरे प्रदान किया, जिससे उन्हें आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ने का अवसर मिले। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को घर का सपना साकार करने स्वावलंबी समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार श्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी। फिछले दिनों नगपुरा में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को 4 लाख नए आवास के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे । हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं। सबका साथ सबका विकास करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से* आयुक्त मोनिका वर्मा ज महापौर शशि सिन्हा सभापति केशव बंछोर जी, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू , पार्षद विधि यादव , एम आई मेंबर सीमा साहू , रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल , अजीत चौधरी जी, अमन शर्मा रिसाली नगर पालिका निगम कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।


Related News

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, नवदाम्पत्य को शुभकामनायें दी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, नवदाम्पत्य को शुभकामनायें दी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। सिविल लाइन स्थित विवेकानंद भवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शहर विधायक…
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा -खेल और शिक्षा दोनों ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेलगांव खम्हरिया में आयोजित, विकास खण्ड स्तरीय…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 52 बेटियां परिणय सूत्र में बंधी, विधायक ललित चंद्राकर व जन प्रतिनिधि ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 52 बेटियां परिणय सूत्र में बंधी, विधायक…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष…