• May 30, 2024

आधे शहर में जल संकट, सिर्फ 5 मिनट के लिए नल खुल रहे, हमारे आयुक्त को जांच में नहीं मिली कोई समस्या, विधायक और महापौर की भी चुप्पी

आधे शहर में जल संकट, सिर्फ 5 मिनट के लिए नल खुल रहे, हमारे आयुक्त को जांच में नहीं मिली कोई समस्या, विधायक और महापौर की भी चुप्पी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

गुरुवार को निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। लो प्रेशर और अन्य समस्याओं को लेकर मिल रही शिकायत के बाद वे जांच को पहुंचे। लेकिन उन्हें जांच के दौरान सब कुछ सही नजर आया या यूं कहिए कि उनके अफसरों ने उन्हें सब कुछ सही होना बताया, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आधे शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। महज 5 मिनट ही पानी सप्लाई हो पा रही है। धमधा नाका में तो हालत यह है कि टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा शंकर नगर, बांधा तालाब, गया नगर, उरला, राम नगर, बोरसी, पोटिया, कातुलबोड़ सहित कई ऐसे हिस्से हैं, जहां पानी को लेकर ज्यादा परेशानी है। खास बात यह है कि विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल भी पानी को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि उन तक लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। उनके द्वारा अधिकारियों को आदेश देकर खानापूर्ति की जा रही है। समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

-आयुक्त ने इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण 

वार्ड क्रमांक 11 और 12 में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम सहित अधिकारी/कर्मचारियो के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर क्षेत्र में चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें साथ ही सड़क में कार्यों के पश्चात मलबे को हटाने के लिए भी कहा गया।उन्होंने विभागीय अधिकारियो को वार्ड में पानी की समस्या के निराकरण पाइपलाइन कार्य को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।तत्पश्चात आयुक्त लोकेश चन्द्राकर गुरुधासीदास वार्ड पहुँचे जहाँ वार्ड क्रमांक 44 एवम अन्य सभी क्षेत्रों में लगभग पानी सप्लाई सामान्य होना पाया गया। आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या मशीनों के खराबी या तकनीकी खराबी के कारण होती है उसे तुरंत संधारण के निर्देश दिए।आयुक्त ने पानी का प्रेशर जांचा,नही मिली समस्या। पानी सप्लाई के समय अधिकारी अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से शहर बेहाल है साफ हिदायत देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कही भी पानी की सप्लाई बाधित न हो। हर नागरिक को पीने का पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने ये भी कहा कि लीकेज पाइपलाइन की रिपोर्ट तैयार कर उसे समय रहते ठीक करवाने की बात कही।अधिकारी-कर्मचारी रोजाना आम नागरिक से पानी की उपलब्धता को लेकर फीडबैक लेंगे।निरीक्षण के दौरान उपअभियंता मोहित मरकाम,जल कार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर के अलावा अमला मौजूद रहें। 

लीकेज संधारण को लेकर भी निर्देश

इस संबंध में नियमित पेयजल सप्लाई के साथ-साथ निगम क्षेत्र के सभी पाइपलाइन, पावर पम्प एवं हैण्ड पम्प का संधारण गुणवत्तापूर्वक किया जाये। नगर निगम के द्वारा सप्लाई पाईप लाईन में कहीं भी लिकेज होने की स्थिति में उसका तत्काल संधारण किया जावे। हैण्ड पम्प में कही भी जलभराव न हो यह भी ध्यान रखा जाये। आवश्यकता हो तो टेंकर से भी सप्लाई नियमित रूप से किया जाये।नगर निगम के इंजिनियर एवं सुपरवाईजर इस बात का ध्यान रखे कि जिन बस्तियो में टेंकर से पानी सप्लाई हो रहा है वहां निर्धारित स्थल एवं समय पर पानी सप्लाई हो।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…