- January 15, 2025
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा -खेल और शिक्षा दोनों ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेलगांव खम्हरिया में आयोजित, विकास खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित सम्मिलित हुआ।
आयोजक समिति की ओर से बैलगाड़ी व पंथी नृत्य दल व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां ज्ञान दायिनी सरस्वती के अर्चना व राज्य गीत के साथ किया गया ।विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।साथ ही मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया ।
सभी प्रतिभागी व मेधावी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं खेल पुरस्कार वितरण और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान के अवसर पर सम्मिलित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो हमारे छात्रों और खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सम्मानित करता है।खेल और शिक्षा दोनों ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, जबकि शिक्षा हमें ज्ञान और समझ प्रदान करती है। दोनों का संयोजन हमें एक सफल और संतुलित जीवन जीने में मदद करता है।आज हम उन छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी मेहनत और समर्पण को देखकर हमें गर्व होता है और हमें उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करेंगे।मैं इस अवसर पर हमारे शिक्षकों, पालकों, और अन्य सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने हमारे छात्रों और खिलाड़ियों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है। आपके समर्थन और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं होता।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम विजन 2047 छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में प्रयास रत हैं और ये कार्य आप सभी के सम्मिलित प्रयास से संभव हैं हमारी सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने को तत्पर हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्र शेखर बंजारे, जनपद उपाध्यक्ष सदस्य झमित गायकवाड शिक्षक युवराज बेलचंदन, संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर ,बालक दास डहरे, गोविंद दास,शेषनारायण पटेल बी आर साहू , लोकनाथ साहू संगीता मसीह अशोक रिगरी रीना सोनी सुमन प्रधान जीवेश साहू पोषण मारकंडे, अविनाश साहू स्वाति चंद्राकर सरपंच सुखीराम यादव हेमंत यादव दुष्यंत साहू खेमलाल गोस्वामी आरिफ खान किशोर कुमार दिल्ली बार पुष्पा सिंह प्रीति भंसारी मौजूद थे।