- January 17, 2025
निकुम में नव निर्मित स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय के भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निकुम में नव निर्मित स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय के भवन लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना कर इस महाविद्यालय परिसर को विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को समर्पित किया । सभा संबोधित करते हुए कहा महाविद्यालय यह महाविद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा एवं युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्यजनों, ग्रामीणों, और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। यह संस्थान क्षेत्र की प्रगति एवं समृद्धि का प्रतीक बनेगा।
आगे विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं स्व. पुकेश्वर सिंह भारदिय शासकीय महाविद्यालय के भवन लोकार्पण के अवसर पर सम्मिलित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। पहले कालेज स्कूल भवन में लगता था छात्रों को दिक्कत होती थी आज कालेज भवन बनकर तैयार हो गया अब विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी ।यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा। महाविद्याल का उद्देश्य हमारे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र न केवल शैक्षिक रूप से मजबूत हों, बल्कि वे समाज में भी एक सकारात्मक योगदान करें।
इस कॉलेज में हमने आधुनिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का प्रावधान किया है, जिससे हमारे छात्रों को एक अनुकूल और समर्थनकारी वातावरण मिल सके। हमारे शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे हमारे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर सकें।
मैं इस अवसर पर हमारे सभी शिक्षकों, छात्रों, और कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कॉलेज को स्थापित करने में अपना योगदान दिया है। मैं आशा करता हूँ कि हमारा यह कॉलेज हमारे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा और हमारे छात्रों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन , जनभागरी समिति अध्यक्ष व सरपंच भोथली सुरेश साहू , सरपंच मुक्ति सुधाकर , भाजपा मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख , महामंत्री पुराण देशमुख जी, सोसायटी अध्यक्ष भैया लाल साहू जी, माधो देशमुख जी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार चंद्राकर , बूथ अध्यक्ष हीरालाल साहू , पवन देवांगन , प्राचार्य डी के बेलेनद्र एवं कॉलेज स्टॉप व विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।