• January 17, 2025

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में लोकार्पण व भूमिपूजन कर रखी विकास कार्यों की आधारशीला

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में लोकार्पण व भूमिपूजन कर रखी विकास कार्यों की आधारशीला

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) व थनौद में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर विकास कार्यों की सौगात के तहत खोखमा तालाब सौंदर्यीकरण, आबादी क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण (लागत ₹4.30 लाख), पंचायत भवन के पास पेवर ब्लॉक कार्य (लागत ₹3.60 लाख), उड़िया बस्ती सार्वजनिक भवन के पास कला मंच पर छत ढलाई (लागत ₹2.00 लाख), तथा सार्वजनिक मंच में डोम शेड निर्माण (लागत ₹10.00 लाख)
शिवाजी चौक से सतनामी मोहल्ला तक सीसी रोड निर्माण लागत ₹10 लाख, शीतला मंदिर से डुबान बाट नदी किनारे तक नाली निर्माण कार्य लागत ₹2.90 लाख रूपये का भूमिपूजन व लोकार्पण किया एवं विधिवत् पूजा अर्चना कर इन विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए क्षेत्र के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य सामने रखा है। इसी के अनुरूप हम भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा रहे है। पिछले एक साल में हमारी विष्णु देव सायं जी सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। इस साल छत्तीसगढ़ में धान की फसल अच्छी हुई है। 3100 रुपए क्विंटल के दाम से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान की खरीदी हो रही है। इस साल किसान भाइयों के घरों में रिकॉर्ड पैसा आने वाला है। अभी किसान भाइयों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा है, शीघ्र ही उनके खातों में अंतर की राशि भी भेज दी जाएगी। हमारी सरकार राज्य के गरीब परिवारों को पांच साल तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को हमने चार हजार रूपये से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को 4 लाख नए आवास के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं। हमारी सरकार अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचने का काम कर रही हैं

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर , सरपंच संगीता माखन साहू , पूर्व अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा , सभापति राकेश हिरवानी , पूर्व जनपद अध्यक्ष तीरथ यादव , मदन देशमुख , छगन यादव , नन्द कुमार यादव , लेखराम साहू जागेश्वरी देशमुख उपसरपंच डील्लेश्वरी देशमुख , पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख जी, नवनिर्वाचित सोसायटी अध्यक्ष दिलीप देशमुख , टेक सिंह साहू , गिरधारी लाल निषाद , रघुनाथ देशमुख , हर्ष कुमार देशलहरे , पोसु देशमुख रामेंद्र देशमुख , नेमिचंद देशमुख , उत्तम निषाद ,एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Related News

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले में शिक्षा व्यवस्था की दी जानकारी

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा   जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने ट्राईसिटी एक्सप्रेस के संवाददाता से…
विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दिव्यांग संतोष यादव को अब कहीं भी आने जाने में कोई परेशनी नहीं…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किरण सिंह देव जी को पुन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किरण सिंह देव जी को पुन:…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुशल संगठनकर्ता एवं लोकप्रिय…