• January 19, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सुनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सुनी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 118 वा एपिसोड दुर्ग जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने दुर्ग शहर के बूथ क्रमांक 219 वार्ड नंबर 52 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रवण की इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, मंडल महामंत्री पोषण साहू उपस्थित रहे |
मन की बात श्रवण कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने मन की बात में हमारी संस्कृति और विरासत जो हमें आसपास के पशु पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है और हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है बीते दो महीना में हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं इसमें से एक छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा मध्य प्रदेश में राता पानी टाइगर रिजर्व है श्री कौशिक ने आगे कहा कि यह हमारे लिए गर्व के विषय के हमारे प्रदेश में टाइगर के संरक्षण को लेकर उचित प्रयास किया जा रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल पूर्ण हो रहे हैं मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्व को नमन करता हूं जिन्होंने हमें पवित्र संविधान दिया। कौशिक ना आगे कहा कि निश्चित तौर पर संविधान के कारण हमारा देश पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान है | हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात मे प्रयागराज महाकुंभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है | चिरस्मरणीय जन-सैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम ! इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं | कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है | संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग, जुटते हैं | हजारों वर्षों से चली या रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं | इसमें भारत के दक्षिण से लोग आते हैं, भारत के पूर्व और पश्चिम से लोग आते हैं | कुंभ में गरीब-अमीर सब एक हो जाते हैं | सब लोग संगम में डुबकी लगाते हैं, एक साथ भंडारों में भोजन करते हैं, प्रसाद लेते हैं – तभी तो ‘कुंभ’ एकता का महाकुंभ है | कुंभ का आयोजन हमें ये भी बताता है कि कैसे हमारी परम्पराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं | उत्तर से दक्षिण तक मान्यताओं को मानने के तरीके एक जैसे ही हैं | एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही, दक्षिण भू-भाग में, गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं | ये दोनों ही पर्व हमारी पवित्र नदियों से, उनकी मान्यताओं से, जुड़े हुए हैं | इसी तरह कुंभकोणम से तिरुक्कड-यूर, कूड़-वासल से तिरुचेरई अनेक ऐसे मंदिर हैं, जिनकी परम्पराएं कुंभ से जुड़ी हुई हैं |

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात में स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, जिस व्यक्ति में अपने आइडिया को लेकर जुनून होता है, वही, अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है । किसी आइडिया को सफल बनाने के लिए हमारा पैशन और डेडीकेशन सबसे जरूरी होता है । पूरी लगन और उत्साह से ही इनोवेशन, क्रिएटिव और सफलता का रास्ता अवश्य निकलता है । कुछ दिन पहले ही, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर, मुझे सौभाग्य मिला । यहां मैंने देश के कोने-कोने से आए युवा-साथियों के साथ अपना पूरा दिन बिताया ।
अगर कुल मिलाकर हम कहे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के हर एपीसोड में देश और विदेश से जुड़ी खबरों के बारे में हमें प्राप्त होती है मन की बात के कार्यक्रम बातों को और इन विचारों का आत्मसात करें तो जीवन निश्चित तौर पर सफल हो जाएगा
मन की बात श्रवण करने वालों में विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, मंत्री पवन शर्मा ,बोधन यादव, आशीष निमजे ,रोहित साहू ,अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, शह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सहकार्यालय मंत्री अनूप सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन ,मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ,आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, संतोष सोनी, अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा, प्रितपाल बेल चंदन, अनूप गटागट ,मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा ,हरीश चौहान, कमलेश फेकर, मनमोहन शर्मा, कौशल साहू, हेमंत सिंन्हा ,शीतला ठाकुर, लिकेश्वर देशमुख ,राजू जंघेल, अनुपम साहू ,रानी बंछौर, कमलेश चंद्राकर, कमलेश साहू, ज्योति प्रकाश साहू ,धर्मेंद्र सिंह, लोकेंद्र ब्रह्म भट्ट, कृष्णा पटेल ,दिव्या कलिहारी, साजन जोसेफ, जीत हेमचंद यादव, गायत्री वर्मा, रीता मेश्राम, सैयद आसिफ अली ,देवनारायण चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मन की बात बुथो पर श्रवण की।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…