• January 20, 2025

नगरीय निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

नगरीय निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। रविवार को राजीव भवन, दुर्ग में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता अरुण वोरा, आर.एन. वर्मा, शंकरलाल ताम्रकार, राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल और विभिन्न मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि दुर्ग नगर निगम के सभी 60 वार्डों में वरिष्ठ नेताओं को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। ये प्रभारी अपने-अपने वार्डों में बैठकें आयोजित करेंगे और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करेंगे। इन बैठकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय और सुझाव को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यकर्ताओं का अभिमत लेने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष दो दिनों के भीतर इन सूचियों को जिला कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे।

इसके अतिरिक्त, बैठक में चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने और संगठन के हर स्तर पर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। पार्षद और महापौर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी की यह पहल समय पर तैयारी पूरी करने और सभी वार्डों में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए की गई है।

बैठक में नेताओं ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की मजबूती और एकजुटता पर बल दिया। यह भी तय किया गया कि सभी मोर्चा संगठन एकसाथ मिलकर क्षेत्रीय मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे।

कांग्रेस पार्टी की यह रणनीति न केवल संगठनात्मक मजबूती को दर्शाती है, बल्कि चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन करने की उसकी गंभीरता को भी रेखांकित करती है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…