• January 23, 2025

शिव महापुराण कथा श्रवण पान करने पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

शिव महापुराण कथा श्रवण पान करने पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत नगपुरा श्री दुर्गा मंदिर चौक परिसर में
नारायणी सेवा प्रकल्य के माध्यम से गौ सेवा सेवार्थ श्री शिव महापुराण कथा का प्रथम,आयोजित भव्य शिव महापुराण कथा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर शिव महापुराण कथा का दिव्य रसपान किया।इस पावन अवसर पर व्यासपीठ व भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर कथा वाचिक नारायणी सुता देवी छाया श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।और कहा कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे और भी भक्तिमय बना दिया। यह आयोजन हमारे समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है। सभी आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं।
*सिन्दूरा के सिंदूर में होता है 64 योगिनियों का बल*
व्यास पीठ के कथा वाचिक नारायणी सुता देवी छाया श्री जी ने द्वितीय दिवस पर शिव तत्व की महिमा बताते हुए कहा कि जब कोई नारी शिवलिंग में जलाभिषेक करती है तो वह अपने मायके व ससुराल के 71-71 पीढ़ियों के कल्याण के मार्ग प्रशस्त करती है। आगे कहा कि जिस प्रकार पंखे या कूलर के पास बैठने से हमे हवा का अहसास होने लगता है। ठीक उसी प्रकार शिव की मंदिर या कथा में बैठने से हमारा दुःख कम होने लगता है। उन्होंने सिंगरौली के सिंदूर की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जो महिला सिंदुरा के सिंदुर लगाती है उसे कोई साधारण पुरुष आंख उठाकर भी नही देख पाता। क्योंकि विवाह के समय के सिंदुरा वाले सिंदुर में 64 योगिनियों का बल होता है। इसलिए विवाहित महिलाओं को सिंदुर लगाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजोरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गिरेश साहू, गायत्री साहू अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, भारती सिन्हा,खिलावन निर्मलकर, ज्योति निर्मलकर,शिव उमा बाला देवांगन, ख़ुमेश टेकल देवांगन,राम खिलावन केकैई बाई देवांगन,सरपंच मुकुंद पारकर पूर्व सरपंच गिरेश्वर देशमुख सरोज पारकर मोतिम पारकर, सुनीता देशमुख, ओंकार देवांगन, सुखदेव देवांगन, सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश मंडले सतरूपा निषाद, तेजराम पारकर,श्याम निषाद, गौरव दास गोस्वामी, मंटू देशलहरे, मन्नू यादव पंच,, ओमेश्वर राजू यादव शिव निर्मलकर,मंडल महामंत्री शिवनारारण निषाद, प्रितपाल ठाकुर, जितेन्द्र गुप्ता, ता यादव, गायत्री ठाकुर,लोचन सिन्हा टीकम जोशी ,मोहन ठाकुर, तामेश्वर साहू प्रीतलाल ठाकुर,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…