- January 24, 2025
निकाय चुनाव की सियासी बिसात: राजीव भवन में कांग्रेस की रणनीतिक महाचर्चा, हर वार्ड की आवाज़ सुनेंगे : वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। आज 24 तारीख को राजीव भवन, दुर्ग में जिला स्तरीय चुनाव अभियान समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं ने हिस्सा लिया और 60 वार्डों के समीकरणों पर गहन चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरुण वोरा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने की।
4 घंटे की मैराथन बैठक, हर पहलू पर गहन मंथन
चार घंटे तक चली इस बैठक में प्रत्येक वर्ग के आवेदनों की सक्षमता की बारीकी से जांच करने का फैसला लिया गया। जिला कांग्रेस ने सभी आवेदनों को अच्छी तरह से परखा और तय किया कि इन आवेदनों को अंतिम निर्णय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
महापौर पद के लिए प्राप्त आवेदनों पर भी गहन मंथन हुआ। पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि हर नाम को निष्पक्षता के साथ परखा जाए, और इन्हें प्रदेश नेतृत्व को भेजकर अंतिम निर्णय की प्रक्रिया पूरी की जाए।
दिग्गज नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, धीरज बाकलीवाल, पूर्व सभापति राजेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, महीप सिंह भूवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, प्रदेश यूथ कांग्रेस महामंत्री संदीप वोरा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, सेवादल अध्यक्ष विकास समेकर और परमजीत सिंह शामिल थे।
निकाय चुनाव में जीत का रोडमैप तैयार
इस मैराथन बैठक के दौरान कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि सभी वार्डों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन हो। महापौर पद के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा और चर्चा से यह साफ झलकता है कि पार्टी निकाय चुनाव में जीत के लिए पूरी तैयारी और संगठनात्मक ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।