• January 31, 2025

देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा – जस झांकी प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच…

देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा – जस झांकी प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलबरस व भरदा में दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,कार्यक्रम की अध्यक्षता अंडा निकुम भाजपा मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुखऔर विशेष अतिथि के रूप में ,सरपंच आशा प्यारे लाल देशमुख ,सोसायटी अध्यक्ष प्रताप यादव, संचालक हनुमान शरण उपसरपंच, हेमंत देशमुख,रोशन देशमुख, नेमसिंह देशमुख, विष्णु लाल देशमुख गैंद सिंह ठाकुर, पुराणिक चेलक चैन सिंह साहू, अशोक हरमुख,शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।

अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम अपनी देवी की महिमा का गायन करते हैं और उनकी झांकी के माध्यम से उनकी कथाओं को प्रदर्शित करते हैं। जस झांकी के माध्यम से अलग-अलग मंडलियां देवी की महिमा का यशगान करते हैं, जिसे आप हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात कर अज्ञानता, अंधकार नशा रूपी महिषासुर का वध करने की कोशिश होनी चाहिए। अपने जीवन सदाचार, सद्गुण को समाहित कर नेक कार्य करें, एक-दूसरे का सुख-दुख में साथ दें, जीवन को स्वालंबी बनाये।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा आज समाज में व्याप्त नशा रूपी महिषासुर की वध करने की आवश्यकता है आज चारों तरफ नशा रूपी जहर का बोल बाला है लोग नशा रूपी जहर में पड़ कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है इस नशा रूपी जहर से उबरने की आवश्यकता है वहीं घर , व समाज में सुख समृद्धि और शांति है जहां नशा का वाश नहीं है आप सब से निवेदन करता हूं कि अपने अपने जीवन में नशा का त्याग करे और खुशहाली की जीवन जिए।
मातारानी से मैं यही कामना करता हूं आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो और प्राणियों में सत् भावना हो विश्वास हो और जगत का कल्याण हो। आप सभी ने अपने ग्राम के कार्यक्रम में स्थान दिया, इसके लिए आपका हृदय से आभार।


Related News

देवरबीजा के नायब तहसीलदार ने सड़क पर उतरकर मवेशियों को हटाया

देवरबीजा के नायब तहसीलदार ने सड़क पर उतरकर मवेशियों को हटाया

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज मनीराम नामक व्यक्ति केंदवई,ग्राम निवासी ने बताया घोटु नदी में पुल के ऊपर ,भेड़नी…
बेमेतरा में प्रतिबंध के बाद भी जलाया जा रहा पैरा, देखने और जांचने वाला कोई नहीं

बेमेतरा में प्रतिबंध के बाद भी जलाया जा रहा पैरा, देखने और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा में फसल कटाई के बाद कई जगहों में बचे हुए पैरा को जला…
बेमेतरा में भू जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, जल स्तर 29 मीटर के पार, प्रशासन अलर्ट

बेमेतरा में भू जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, जल स्तर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जगदीश प्रसाद गोंड़ से ट्राई सिटी एक्सप्रेस को गर्मी…