- February 6, 2025
छत्तीसगढ़ कृषि कॉलेज धनोरा के स्टूडेंट्स ने मुंगेली का किया शैक्षणिक भ्रमण, जाना रेशम उत्पादन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के बी.एस. सी. कृषि के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग, शासकीय रेशम केन्द्र चिरहुला जिला – मुंगेली (छ.ग) में सेरीकल्चर मॉड्यूल के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया । वहाँ श्री धनश्याम सिंह धुर्वे (असिस्टेंट डायरेक्टरऔर डिस्ट्रिक्ट हेड)से रेशम के बारे में जाना कि कैसे,टसर और शहतूत के पत्तों से रेशमी का कीड़ा कैसे रेशम का उत्पादन करते है। रेशम केंद्र में इनकी देखभाल गाँव कि महिलाओं और दौलत राम जी द्वारा बड़ी सावधानी के साथ किया जाता है। सिल्कवर्म के कीड़ा को बैंगलोर से 500 डीएफ़एल मँगवाया है।वह बताए की 100 डीएफ़एल से 20,000 बटरफ़्लाई बन जाता है। फिर उन्होंने जाना कि टसर और शहतूत के पौधे का उत्पादन कैसे होता है इस भ्रमण में श्री विवेक पांडे सर, डॉ. संध्या सिन्हा मैम और अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं भी मौजूद थे।