- February 11, 2025
नगर निकाय चुनाव 2025: मतदान दिवस पर अरुण वोरा का मेगा दौरा, बोले – जनता का रुझान कांग्रेस के पक्ष में

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025 के मतदान दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने शहरभर में जबरदस्त सक्रियता दिखाई। उन्होंने कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता साहू के साथ लगभग सभी 60 वार्डों के मतदान केंद्रों का दौरा किया, मतदाताओं और कांग्रेस प्रत्याशियों से मुलाकात की।
मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने के दौरान अरुण वोरा ने जनता के रुझान को भांपते हुए कहा कि महापौर सीट तो कांग्रेस जीत ही रही है, साथ ही अधिकतर पार्षद प्रत्याशी भी भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता कांग्रेस पर भरोसा जता रही है और यह विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
वोरा ने न केवल मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया, बल्कि हर बूथ पर जाकर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई देते हुए कहा—यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जनता के विकास और बेहतरी का संकल्प है। कांग्रेस की मजबूत पकड़ यह साबित कर रही है कि दुर्ग के लोग झूठे वादों को नहीं, बल्कि सच्चे विकास को चुन रहे हैं।