• February 14, 2025

हाइप्रोफाइल वार्ड 53 के नतीजे पर टिकी है सबकी नजर, निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सविता ने बिगाड़ा खेल

हाइप्रोफाइल वार्ड 53 के नतीजे पर टिकी है सबकी नजर, निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सविता ने बिगाड़ा खेल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। दुर्ग शहर के सबसे हाइप्रोफाइल वार्ड 53 के नतीजे पर वार्ड के साथ पूरे शहर की जनता की निगाहे टिकी हुई हैं। इस वार्ड को भाजपा के परंपरागत कब्जा वाले वार्डो में से एक माना जाता है। भाजपा इस वार्ड में अपने कब्जे को बरकरार रखेगी या फिर परिवर्तन होगा। इसका फैसला कल होगा।
भाजपा ने इस वार्ड से जिला उपाध्यक्ष व विधायक गजेन्द्र यादव के प्रशासनिक प्रतिनिधि विनायक नातू को मैदान में उतारा है। श्री नातू पिछले विधानसभा के चुनाव में चुनाव संचालक की भूमिका निभा चुके हैं। अपने चुनाव में उन्होंने चुनाव संचालन का दायित्व कैसे निभाया है उनके कला कौशल की परीक्षा इस चुनाव से होनी है। स्वभाव से विनम्र व मिलनसार श्री नातू ने पूरे वार्ड में कई बार जनसंपर्क किया है।
वही दूसरी ओर कांग्रेस ने नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन व युवक कांग्रेस के लोकप्रिय नेता अंशुल पांडेय को प्रत्याशी बनाया है श्री पांडे कुशल व्यवहार के कारण लोकप्रिय हैं। इस वार्ड में पहली बार कांग्रेस भाजपा का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करती हुई दिखलायी पड़ी है। कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर सक्रिय दिखलाई पड़े हैं और कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावी रहा है।
इस वार्ड में भाजपा की बागी प्रत्याशी सविता पोषण साहू भी उम्मीदवार है। सविता साहू इस वार्ड से भाजपा की पार्षद भी रह चुकी है। सविता साहू तीसरी बार इस वार्ड से चुनाव लड़ी है। इसलिए उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति का पूरा अहसास कराया है और मुकाबले में कड़ी टक्कर देती दिखायी पड़ी है।
इस वार्ड से एक अन्य निर्दलीय इंजीनियर योगेश्वर निर्मलकर भी मैदान में है। श्री निर्मलकर ने भी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वार्ड पार्षद के चुनाव में अपने व्यवहार से लोगों को जोड़े रखने की क्षमता वाले प्रतिनिधि को मतदाता आम तौर पर पसंद करते हैं। चारों उम्मीदवारों में इसमें कौन कितना सफल रहा है इसका पता परिणाम सामने आने के बाद ही चलेगा लेकिन इस वार्ड के नतीजे का बेसर्बी से इंतजार है।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…