• June 7, 2024

बिजली दरों में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ेगी, यह भाजपा का असली चेहरा : वोरा

बिजली दरों में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ेगी, यह भाजपा का असली चेहरा : वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भाजपा सरकार ने औद्योगिक व कृषि क्षेत्रों की विद्युत दरों में लगभग 8.35 फीसदी/क्रमश: 20 पैसा व 25 पैसा प्रति युनिट वृद्धि की है। चूंकि देश में महंगाई हर क्षेत्र में बढ़ी हुई है, ऐसे में यह वृद्धि दर सामान्य उपभोक्ताओं पर अत्यधिक भार डालेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली विद्युत दर में वृद्धि किए जाने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि बिजली दर में वृद्धि करने से सामान्य परिवार के जीवन में आर्थिक भार बढ़ेगा. वोरा ने कहा कि घरेलू बिजली की दर में प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि का अर्थ है, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले गरीब लोगों का भी घरेलू बजट बिगडऩा. क्योंकि इससे उनका बिजली बिल भी बढ़ गया । याने भाजपा सरकार ने उन्हें तक कोई राहत से इंकार कर दिया।

प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ता सहित कृषि क्षेत्र के बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया। वोरा ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही बिना किसी जनसुनवाई और जनता की राय के भाजपा ने एकतरफा तरीके से पहले से ही मंहगाई की मार से तबाह प्रदेश की जनता पर एक और हमला कर दिया।

अरुण वोरा ने पूर्ववर्ती सरकार से तुलना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरों को सामान्य दर से आधा किया था. जिससे राज्य के उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भार नहीं पड़ा था।

वोरा ने कहा कि विद्युत दर वृद्धि में किसानो को भी नहीं बख्शा गया है. कृषि पंपों पर 25 पैसे की प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे जहां किसानों की हालत और खराब होगी. वही उपज की लगात भी बढ़ेगी. इस वृद्धि से नए टैरिफ में 20 से लेकर 70 पैसे तक की बिजली की प्रति यूनिट में वृद्धि हुई है।

जानिए कितनी बढ़ी बिजली दर

नई दरों के अनुसार 0 से 100 यूनिट तक के खपत पर 3.90 रुपये, 101 से 200 यूनिट पर 4.10 रुपये 201 से 400 यूनिट 5.50 रुपये, 401 से 600 यूनिट 6.50 रुपये और 600 यूनिट से अधिक के उपभोक्ता को 8.10 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा,अर्थात भाजपा सरकार ने गरीब से लेकर मध्यम वर्ग सभी पर कहर बरपा दिया। यदि कोई गरीब अगर 100 से एक यूनिट भी अधिक बिजली खर्च करेगा तो उसे 3.90 रुपये की दर पर बिल का भुगतान करना होगा।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…