• February 26, 2025

दुर्ग की नई शहर सरकार में रुकेगा 13 परसेंट कमीशन का खेल, कि बदस्तूर जारी रहेगा, गौरव पथ और ठगड़ा बांध की फाइल खुलेगी या सिर्फ जुमलेबाजी

दुर्ग की नई शहर सरकार में रुकेगा 13 परसेंट कमीशन का खेल, कि बदस्तूर जारी रहेगा, गौरव पथ और ठगड़ा बांध की फाइल खुलेगी या सिर्फ जुमलेबाजी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नगर निगम दुर्ग में भाजपा शहर सरकार में काबिज हो गई है। पिछले पांच सालों तक कांग्रेस ने शहर सरकार की कमान संभाली। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हाल झेलनी पड़ी। चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने बड़े-बड़े वायदे शहर की जनता से किए। पूर्व महापौर, सांसद और भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने वर्तमान महापौर अलका बाघमार के जनसंपर्क के दौरान घूमघूमकर कहा कि गौरवपथ और ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट में जमकर घोटाला हुआ। अब भाजपा सरकार में काबिज है, इस मामले को लेकर जनता सरकार से लगातार पूछ रही है कि क्या इस मामले में कोई जांच कराई जाएगी, या फिर यह बयान सिर्फ जुमले तक सीमित है। इस मामले को लेकर अब तक अलका बाघमार ने कोई भी प्रति​क्रिया नहीं दी है। न ही जांच को लेकर कोई फाइल चली है। बाघमार वार्डों का निरीक्षण जरूर कर रही हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली से फिलहाल जनता संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। बता दें कि दुर्ग निगम में लंबे समय से कमीशनखोरी की भी बात सामने आती रही है। इसे लेकर कई बार हंगामा मच चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के पार्षदों और नेताओं ने इसे बंद करने की आवाज बुलंद की है, लेकिन अब भी निगम में कमीशनखोरी का यह खेल चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि निगम में अब भी महापौर, आयुक्त, ईई, एई और सहायक अभियंता को दो-दो प्रतिशत, सभापति, विभाग का एमआईसी मेंबर और एकाउंट सेक्शन में एक-एक प्रतिशत का कमीशन तय है। इसके अलावा भी एक अन्य जनप्रतिनिधि को कमीशन दिए जाने की बात सामने आई है। नई शहर सरकार के गठन के बाद इस कमीशनखोरी के बंद होने की आस जनता ने लगा रखी है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं​ लिया गया है। वहीं शहर में सफाई की लचर व्यवस्था और पेयजल संकट के हालात बने हुए हैं। बोरसी क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही पानी का संकट शुरू हो गया है। गयानगर, रामनगर, उरला जैसे क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत हो रही है, लेकिन निगम स्तर पर अब तक इसे लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है।


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर शिवनाथ के संरक्षण एवं दुर्ग में जलसंवर्धन हेतु करोड़ों के कार्य बजट में शामिल

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर शिवनाथ के संरक्षण एवं दुर्ग में…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। शिवनाथ के संरक्षण एवं दुर्ग में जलसंवर्धन व्यवस्था को दुरुस्त करने विष्णुदेव साय…
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । भारतीय विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान…
अगर भ्रष्टाचार नहीं किया तो ईडी कार्रवाई से डर क्यों रहे कांग्रेसी – राजेन्द्र पाध्ये

अगर भ्रष्टाचार नहीं किया तो ईडी कार्रवाई से डर क्यों रहे कांग्रेसी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने भूपेश बघेल समेत उनके सारे…