• March 1, 2025

भाजपा की निगम परिषद में अनुभवी पार्षद को मिलेगा सभापति का पद, सांसद व विधायक की सहमति से तय होगा नाम

भाजपा की निगम परिषद में अनुभवी पार्षद को मिलेगा सभापति का पद, सांसद व विधायक की सहमति से तय होगा नाम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम की महापौर और शहर के साठ पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद सभापति के चयन को लेकर कवायद तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा ने सभापति के चयन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव को सौंपी है। श्री श्रीवास्तव ने बीते दिन भाजपा पार्षदों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में ली है। उन्होने भाजपा के निर्वाचित प्रत्येक पार्षदों में अलग-अलग चर्चा की है या नही इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल पायी है। लेकिन माना जा रहा है कि सांसद विजय बघेल व विधायक गजेन्द्र यादव की सहमति से ही सभापति का नाम तय होगा।
नगर निगम में भाजपा की सरकार बहुमत के साथ काबिज हो गई है। विकास की गति को आगे बढ़ाने केे लिए भाजपा को अनुभवी सभापति की दरकार है। भाजपा में सभापति के रूप में जिन वरिष्ठ पार्षदों के नाम चर्चा में है उसमें नरेन्द्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, काशीराम कोसरे, श्याम शर्मा,चंद्रशेखर चंद्राकर का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। चूंकि जिले के सांसद विजय बघेल व महापौर अल्का बाघमार कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करते है इसलिए सभापति का कुर्मी समाज से होने का दावा खत्म हो गया है। देव नारायण चंद्राकर व शेखर चंद्राकर की दावेदारी कमजोर हो गई है। काशीराम कोसरे अनूसूचित जाति व जनजाति का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष व रिसाली निगम महापौर का पद आरक्षित हो गया है। इन दोनों बड़े पदों पर अनूसूचित जाति और जनजाति को प्रतिनिधित्व का अवसर मिल गया है। निगम की सभी सीटों पर अनुसुचित जाति व जनजाति के पार्षद विजयी हो गए है। इसलिए सभापति के लिए काशीराम कोसरे का दावा भी लगभग खत्म होता नजर आ रहा है।
नगर निगम में सभापति के लिए साहू समाज की भी दावेदारी है। साहू समाज के पार्षद भी भाजपा से जीतकर आए है। लेकिन इनके पास सभापति जैसे संवैधानिक पद के संचालन का अनुभव नही है। निगम की महापौर के महिला होने से सभापति के पद के लिए महिला की दावेदारी भी खत्म हो गई है। सामान्य वर्ग से सभापति पद के लिए श्याम शर्मा दावेदार जरूर है लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी बनकर चुनाव लडऩे का कदम उनके चयन में बाधा बन रहा है।
हालांकि श्याम शर्मा को सभापति बनाने के लिए वरिष्ठ नेता चतुर्भुज राठी व ब्राम्हण समाज के नेता सुरेन्द्र शर्मा की लाबी संगठन व वरिष्ठ नेताओं पर अपना दबाव बनाए हुए है।
इस स्थिति में अनुभवी पार्षद के रूप में नरेन्द्र बंजारे का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है। श्री बंजारे ढीमर समाज का प्रतिनिधित्व करते है इसके साथ साथ अधिवक्ता भी है। श्री बंजारे सभापति के दायित्व का निर्वहन करने की पूरी क्षमता भी रखते है। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के कारण व्यवहार से पार्टी के नेताओं के साथ शहर की जनता के बीच लोकप्रिय भी है। पिछली परिषद में भाजपा ने श्री बंजारे को महापौर का प्रत्याशी भी बनाया था। शहर में ढीमर समाज के मतदाताओं की संख्या भारी तादात में है इसलिए ढीमर समाज को साधने के लिए भाजपा प्रतिनिधित्व का अवसर दे सकती है सांसद और विधायक की सहमति श्री बंजारे के नाम पर बन सकती है। भाजपा को सभापति के रूप में एक ऐसे अनुभवी पार्षद की जरूरत है जो पिछली परिषद में भी रहा हो। सामान्य सभा में विपक्ष पिछली परिषद के अधूरे कार्याे को लेकर सत्तापक्ष को सामान्य सभा में घेरने की कोशिश करेगा। इसके लिए अनुभवी सभापति की आवश्यकता है।


Related News

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे, देवनारायण,मनीष व नीलेश के साथ कई महिला पार्षदों की चर्चा

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । सभापति के निर्वाचन के बाद नगर निगम के एमआईसी के गठन…
अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से मिलेगी मंजूरी

अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों…
दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव रहे मौजूद

दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा से दुर्ग नगर निगम के पार्षदो ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा…