• March 1, 2025

ईडी भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और एकात्म परिसर के वित्तीय स्रोतों की भी जांच करे: मुकेश चंद्राकर

ईडी भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और एकात्म परिसर के वित्तीय स्रोतों की भी जांच करे: मुकेश चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रर्वतन निदेशालय (ED) द्वारा पार्टी संगठन पर किये जा रहे द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में ED का पुतला दहन किया गया।

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि ईडी को राजनीतिक दलों के कार्यालयों के खर्चों की जांच करनी है, तो केवल कांग्रेस पर ध्यान केंद्रित क्यों किया जा रहा है? उन्होंने मांग की कि ED भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और एकात्म परिसर के वित्तीय स्रोतों की भी जांच करे। आरएसएस के दिल्ली स्थित 500 करोड़ रुपये के दफ्तर की भी जांच की मांग की। मुकेश चंद्राकर ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने इन मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करने का ऐलान किया है।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर नीता लोधी, भिलाई विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र परगनिया, रिसाली महापौर शशि सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ,प्रमोद प्रभाकर, तुलसी पटेल, राम विश्वकर्मा,मुकुंद भाऊ शशि सिंह, पार्षद एवं MIC सदस्य केशव चौबे ,चंद्रशेखर गंवई ,लालचंद वर्मा,पार्षद सेवन ठाकुर, सुरेश वर्मा प्रवीण सिंह,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान,मेरिक सिंह,मोहम्मद सलीम,पलाश लिमेश, लाल चौधरी,अजय यादव,शशिकांत साहू,संजीत चक्रवर्ती, इस्माइल खान नीलांबर साहू संजीव यादव राजेश साहू अनुसूया मरकाम ,रविंद्र सिंह, नरेश सागरवंशी राजीव यादव, रवि पाठक,धर्मेंद्र वैष्णव,कीर्ति सिंह,मिथिला पांडे उमाशंकर साहू , बलदाऊ पिपरिया मंगल साहू जगदीश प्रसाद साहू बुद्ध शरण बोरकर फारुख खान सरसीज घोष सुरेश वर्मा एल चैतन्य इमरान खान मनीष तिवारी बद्रीनाथ बघेल,शशि सिंह,नजमुल निशा,दिनेश गुप्ता,विक्की शर्मा जगतपति राज,राज चौधरी,राजकुमार चौधरी नईम शेख चंद्रकांत कोरे ,राजेंद्र रजक,अनिल सिंह,आनंद बघेल,रफीक खान,हीरा सिंह साहू सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Related News

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे, देवनारायण,मनीष व नीलेश के साथ कई महिला पार्षदों की चर्चा

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । सभापति के निर्वाचन के बाद नगर निगम के एमआईसी के गठन…
अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से मिलेगी मंजूरी

अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों…
दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव रहे मौजूद

दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा से दुर्ग नगर निगम के पार्षदो ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा…