- March 3, 2025
शराब सस्ती कर दी, लेकिन पेट्रोल, डीजल, केरोसिन के दाम बढ़ा दिए, ऐसी है भाजपा सरकार : नीलू लिमेश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
महिलाओं के लिए बजट घोर निराशाजनक रहा है। प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीलू लिमेश ने बताया कि बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी प्रवधान नहीं रखा गया घरेलू गैस पेट्रोल डीजल मिट्टी का तेल सस्ता नहीं हुआ जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होगी घर के चूल्हे मैं कोई राहत नहीं मिली महिलाओं को घर चलना मुश्किल होगा इतना ही नहीं बच्चों को पढ़ाई में कॉलेज में जाने तक पेट्रोल खर्च बहुत महंगा पड़ रहा है बजट में शराब की कीमत कम कर शराबियों को और उत्साहित किया गया जिससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है इस बजट में युवाओं के रोजगार बढ़ाने की बात कही नहीं कही गई प्रदेश में 32% आदिवासी समाज के लिए बजट में कोई प्रवधान नहीं रखा गया । इस तरह कुल मिलाकर पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल सस्ता नहीं पर शराब सस्ती कर कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में कुशासन चरम पर है।