• July 4, 2024

ऐसे हैं हमारे शहर विधायक… काम ढेले का नहीं, बस ख्वाब पर ख्वाब…6 महीने में आईटी पार्क, पुलगांव नाला डायवर्सन, तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्वीमिंग पूल, पालिका बाजार का सपना, अब मालवीय नगर मार्ग खुलवाने का भरोसा

ऐसे हैं हमारे शहर विधायक… काम ढेले का नहीं, बस ख्वाब पर ख्वाब…6 महीने में आईटी पार्क, पुलगांव नाला डायवर्सन, तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्वीमिंग पूल, पालिका बाजार का सपना, अब मालवीय नगर मार्ग खुलवाने का भरोसा

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शहर विधायक गजेंद्र यादव को चुनकर आए लगभग 6 महीने का समय हो चुका है। इन छह महीने में विधायक गजेंद्र यादव द्वारा वायदे तो कई किए गए, लेकिन काम एक में भी शुरू नहीं हुआ। उन्होंने सबसे पहले कुक्कुट पालन केंद्र पद्मनाभपुर में आईटी पार्क बनाए जाने की बात कही। इसके बाद पुलगांव नाला डायवर्सन नए सिरे से बनाने, तालाबों के सौंदर्णीकर के साथ चेनेलाइजेशन की बात कही। फिर ग्रीन चौक के करीब सिटी क्लब में स्वीमिंग पूल बनाने की घोषणा कर दी। पिछले दिनों शनिचरी बाजार में पालिका बाजार बनाने का वायदा किया। जबकि पालिका बाजार की फाइन पिछले करीब 15 सालों से सिर्फ दफ्तरों में इधर से उधर दौड़ रही है। अब सिंधी कॉलोनी से मालवीय नगर मार्ग खोलने के लिए एक दिन पहले उन्होंने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस खयाली पुलाव की जमीनी हकीकीत कुछ और है। पहले निगम और प्रशासन ने सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर इस जगह पर सड़क बना दी। अब जब जमीन का मालिक हाई कोर्ट से केस जीतकर आ गया। उसने प्रशासन से जमीन पर अपना कब्जा ले ले लिया। सड़क को तोड़कर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लिया। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस जमीन को उक्त जमीन के मालिक प्रमोद अग्रवाल से खरीदने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अधिकारियों को मालिक से जमीन का स्टीमेट तैयार कर शासन की पॉलिसी में बदलाव कर इस जगह को खरीदने का सिगुफा छोड़ा जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकीत यह है कि यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। फिलहाल यह रास्त खुलते नहीं दिख रहा, फिर भी सुर्खियां बटोरने और लोगों को गुमराह करने के लिए शहर विधायक ने इसका भी आश्वासन दे डाला है।
और भी दावे, जिन पर न वित्तीय स्वीकृति मिली, न काम शुरू हो पाया
हमारे नए विधायक के वायदों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। उन्होंने धमधा नाका के पुराने फ्लाई ओवर के समनांतर एक नए फ्लाई ओवर बनाए जाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा धमधा नाका अंडर ब्रिज से अग्रसेन चौक, महाराजा चौक से बोरसी तक दो फोरलेन, विजय नगर से उरला रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का भी भरोसा दिलाया है। इन सभी के छत्तीसगढ़ शासन के बजट में शामिल होने की भी बात कही गई है, लेकिन जमीनी हकीकत अब तक लोगों को नजर नहीं आई है।
शहर से जुड़े हर अच्छे-बुरे मसले में दखल (कानाफूसी)
खबर है कि हमारे नए नेता शहर से जुड़े हर अच्छे-बुरे मसले में दखल दे रहे हैं। उनके आसपास माफियाओं की जबरदस्त घेराबंदी हो गई है। मुख्य रूप से कॉन्ट्रेक्टर, सप्लायर यहां तक कांग्रेस शासन में काम करने वाले ठेकेदार भी गुड बुक में शामिल हो गए हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता अपनी छोटी-छोटी अर्जी लगाकर उनसे काम कराने की मिन्नतें कर रहे हैं। महीनों उनके काम को अटका कर रखा जा रहा है। सब कुछ सही होने के बाद भी कुछ लोगों को काम नहीं हो पा रहे हैं। कब्जा हटाने से लेकर विस्थापन के मामलों में भी उनकी खासी दखल है। इतना ही नहीं टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फर्नीचर सप्लाई जैसे कामों भी उनके समर्थक ही कर रहे हैं। खबर है कि पिछले दिनों निकली निविदा में उनके किसी समर्थक को 50 प्रतिशत और 50 प्रतिशत काम भाटिया फर्नीचर को दिया गया है। ऐसे ही किसी मामले में आईआईटी के डायरेक्टर से भी दो बातें हो चुकी हैं। बात पार्टी हाईकमान तक पहुंच चुका है।
शंकर नाला के घटिया निर्माण पर कुछ नहीं बोलते हमारे विधायक
शंकर नाला का सुदृढ़ीकरण का काम पिछले करीब 6 सालों से चल रहा है। इस काम को मेसर्स तार कारपेट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। करीब साढ़े 14 करोड़ रुपए का यह काम लगातार अटकते रहा है। इसके अलावा अधिकांश जगहों पर लाइनिंग का काम काफी घटिया स्तर का है। कई जगहों पर काम तक नहीं हो पाया है। बता दें दि पिछले 15 सालों में बारिश के दिनों में शंकरनाला का ऊफान में होने की स्थिति में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके शंकरनाला के सुदृढ़ीकरण के काम को गंभीरता से नहीं लिया गया। शंकर नाला का काम जो एजेंसी कर रही हैं, उनके प्रमुख हेमंत देवांगन हमारे नेता के करीबी दोस्त बताए गए हैं। चुनाव के दौरान इन जनाब की काफी मदद ली गई। हेमंत देवांगन पिछले लंबे समय से दुर्ग निगम में कॉन्ट्रेक्टर का काम कर रहे हैं। पहले वे पूर्व महापौर और राज्यसभा सांसद रहीं सरोज पांडेय के करीबी थे। अब उभरकर आए नए नेता के करीबी हैं। हमारे इन नेता की दुर्ग निगम में काफी दखल बढ़ गई है। सिविल से जुड़ा कोई भी काम उनके इशारे के बिना नहीं हो रहा है।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…