- March 4, 2025
बजट के क्रांतिकारी प्रावधानों से छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा – राजेन्द्र पाध्ये

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विष्णुदेव साय सरकार के बजट 2025 को सर्वहारा वर्ग के लिए हितकारी बताते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि दुर्ग जिले में स्थित स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के अधोसंरचनात्मक विकास हेतु 25 करोड़ रुपये के प्रावधान से तकनीकी शिक्षा के एकमात्र विश्वविद्यालय की सुविधा में वृद्धि होगी और दुर्ग जिले के लिए ये एक बड़ी पहल है।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि राज्य बजट 2025 में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों के कल्याण के लिए बड़े वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की प्रतिबद्धता इस बजट में दिखाई देती है। अचल संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में 12 प्रतिशत की छूट से मध्यम वर्ग के लाखों रुपयों की बचत होगी। ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बड़ा प्रावधान हजारों ग्रामीण परिवारों को स्वयं के आवास की सुविधा देकर अंत्योदय की अवधारणा को स्थापित करेगा। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 845 करोड़ रु., जनजातीय क्षेत्रों की सड़कें 500 करोड़ रु., मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 119 करोड़ रु., मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ रु., नई सड़कों के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रु. के प्रावधान से छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के बढ़ने से विकास को और भी ज्यादा गति मिलेगी। मूलभूत आवश्यकताओं के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान ग्राम स्तरीय विकास को नई दिशा देगा।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में जनता को राहत देने वाले कई अहम फैसले किए हैं। पेट्रोल की कीमत में 1 रु. प्रति लीटर की कमी करने से से आम लोगों, किसानों और उद्योगों को लाभ होगा। बजट में लाई गई मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना से जंगलों और पहाड़ों में बसे गांवों में भी मोबाइल का नेटवर्क मिलेगा, इससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे और लोग अपने रिश्तेदारों से आसानी से बात कर सकेंगे, दूरस्थ अंचलों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से अब तक केवल 8 नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं, इस बजट में 12 अतिरिक्त कॉलेज खोला जाना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम होगा, नर्सिंग कॉलेजों में सीधे तौर पर ढाई गुना वृद्धि होने जा रही है इससे युवाओं में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया जाना भी स्वागत योग्य कदम है।