• March 6, 2025

गीता पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा – गीता हमें निष्काम कर्म की महत्ता को समझाती है

गीता पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा – गीता हमें निष्काम कर्म की महत्ता को समझाती है

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिसेगांव में कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित सामाजिक वार्षिक सम्मेलन और गीता पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर हुआ।और भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीमद्भागवत गीता का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना किया ,साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया।
आज हम गीता पूजा एवं कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह कार्यक्रम हमें भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को समझने और उनका पालन करने का अवसर प्रदान करता है।श्रीमद्भगवद्गीता हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने का एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जीवन के मूल्यों और कर्तव्यों के बारे में उपदेश दिया है।गीता हमें कर्म की महत्ता को समझाती है। यह हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती हैं गीता हमें निष्काम कर्म की महत्ता को समझाती है। यह हमें अपने कर्मों को बिना किसी अपेक्षा के करने के लिए प्रेरित करती है गीता हमें आत्म-साक्षरता की महत्ता को समझाती है। यह हमें अपने आप को समझने और अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित करती है।आइए हम गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारें और अपने जीवन को सही दिशा में ले जाएं।

श्री चंद्राकर ने आगे कहा यादव समाज स्वाभिमानी समाज है। समाज ने अपनी संस्कृति और विरासत को संभाल कर रखा है। उन्होंने समाज के सभी क्षेत्रों में यादव समाज को आगे बढ़कर कार्य करने प्रेरित किये।
साथ सामाजिक जानो से आग्रह करता हूं समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी हैं इस लिए समाज के बेटा बेटी को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान करे ।सभी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। इस दौरान रामेश्वर रावत जी, बरातु राम यादव जी, सरपंच चंदखुरी सुरेश कुमार राउत जी, भोजराम यादव जी, संतराम यादव जी और समस्त कोसरिया यादव समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।*


Related News

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे, देवनारायण,मनीष व नीलेश के साथ कई महिला पार्षदों की चर्चा

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । सभापति के निर्वाचन के बाद नगर निगम के एमआईसी के गठन…
अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से मिलेगी मंजूरी

अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों…
दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव रहे मौजूद

दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा से दुर्ग नगर निगम के पार्षदो ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा…