- July 9, 2024
निकाय परिसीमन को लेकर कांग्रेस सजग मूलभूत आवश्यकताओं का लाभ प्रत्येक वार्डवासियों को मिले : वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सभी वार्डो में सामान्य जनसंख्या हो इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या के आधार पर वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है। परिसीमन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2021 में जनगणना किया जाना था किन्तु कोरोना महामारी के चलते जनगणना नहीं हो पाई। बिना जनगणना के वार्डो का परिसीमन संभव नहीं है क्योकि इससे कैसे पता चलेगा कि वर्तमान में किस वार्ड में कितनी जनसंख्या है। कांग्रेसजन शासन से मांग करते है कि पहले जनगणना किया जाए इसके बाद ही वार्डो का नया परिसीमन हो। आगामी निकाय चुनाव को पुराने परिसीमन के आधार पर ही चुनाव कराया जाए यदि वार्डो का परिसीमन किया जाना है तो पहले जनगणना किया जाए जिसके आधार पर जिन वार्डो में जनसंख्या अधिक है वहां नए वार्ड बनाया जा सके। ताकि मूलभूत आवश्यकताओं का लाभ शहर के प्रत्येक नागरिक को मिल सके।
समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने और कागज पर शिकायत लिखने से काम नहीं चलेगा : वोरा
शिविर में समस्याओं का निराकरण भी करें अधिकारी
नगर निगम द्वारा लगने वाले जनसमस्या समाधान शिविर को लेकर वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शिविर स्थल पर निगम के वरिष्ठ अफसरों और इंजीनियरों को लोगों की समस्या सुनना चाहिए और समस्याओं को सुलझाना चाहिए। पूर्व में लगे शिविरों के आवेदन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। फिर से निगम द्वारा 10 जुलाई से 4 सितम्बर तक अलग-अलग 6 स्थानों पर 60 वार्डो का जनसमस्या शिविर आयोजित करने जा रही है। शिविर केवल खानापूर्ति बनकर न रह जाए। नगर निगम के हर सेक्शन के अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। सडक़, नाली, पेयजल, सफाई, स्ट्रीट लाइट, राजस्व विभाग, बाजार विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर स्थल पर ही करें।