- March 16, 2025
वरिष्ठ पत्रकार राहुल थिटे नहीं रहे, पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। साकेत कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार राहुल थिटे का शनिवार की मध्य रात्रि नागपुर में हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज रविवार 16 मार्च 2025 को शाम 4 बजे नागपुर (महाराष्ट्र) में किया जाएगा। वे दुर्ग प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष थे। उनके निधन पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियो व सदस्यों ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वे लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के सभी प्रेस क्लब सदस्यों ने उनके अचानक हुए निधन पर दुख व्यक्त किया है।