• March 17, 2025

अल्का बाघमार ने अपनी टीम की घोषित, कांग्रेस से भाजपा में आए लीलाधर पाल को भी एमआईसी ने जगह

अल्का बाघमार ने अपनी टीम की घोषित, कांग्रेस से भाजपा में आए लीलाधर पाल को भी एमआईसी ने जगह

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग।

छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छत्तीसगढ़ राज्य संसोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 ( 2 ) में निहित प्रावधान एवं प्रदत्य शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए महापौर श्रीमती अलका बाघमार एतद द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग के निर्वाचित पार्षदो में से नगर पालिक निगम दुर्ग की नियमानुसार मेयर इन काउंसिल का गठन करते हुए संबंधित पार्षदो को उनके नाम के समक्ष दर्शित विभागों का प्रभारी/सदस्य नियुक्त किया है।

महापौर अलका बाघमार ने एमआईसी में 12 नामों पर मुहर लगी है।मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया गया है।

महापौर अलका बाघमार ने आज सोमवार को एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर सूची जारी कर दी है। इसमें वरिष्ठता के साथ कार्य अनुभव को एवं कुछ नए चहेरे को प्राथमिकता दी गई है।सभापति चयन के बाद एमआईसी गठन का इंतजार किया जा रहा था।अब इंतजार खत्म हुआ,इसके साथ ही अब नगर निगम के कामकाज में गति आएगी।कार्यों की रूपरेखा तैयार कर स्वीकृति दिलाकर नए और अटके विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।

महापौर अलका बाघमार ने जारी की सूची देखे सदस्यों का नाम..

1) वित्त लेखा अंकेक्षण समिति सदस्य नरेंद्र बंजारे,

2) सामान्य प्रशासन व विधायी कार्य समिति सदस्य मनीष साहू,

3)नगरी नियोजन व लोक कर्म समिति सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,

4) जलकार्य समिति सदस्य श्रीमती लीना देवांगन,

5) राजस्व समिति सदस्य, चंद्रशेखर चन्द्राकर,

6) अग्निशमन व विद्युत संधारण व यांत्रिकी समिति सदस्य ,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,

7) गरीबी उन्मूलन ,समाज कल्याण समिति सदस्य,शिव नायक,

8) स्वास्थ्य व चिकित्सा समिति सदस्य नीलेश अग्रवाल,

9) शिक्षा खेल-खुद एवं युवा कल्याण समिति सदस्य लीलाधर पाल,

10 ) पर्यावरण व उद्यानिकी समिति सदस्य काशीराम कोसरे,

11) सांस्कृतिक,मनोरंजन व विरा.संरक्षण समिति सदस्य हर्षिका संभव जैन,

12) महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य शशि साहू को बनाया गया।


Related News

सूचना के बाद स्वयं भी अवैध कब्जा नही हटाने वाले शहर के सभी बड़े छोटे कब्जाधारियों पर चलेगा निगम का बुलडोजर,होगी कड़ी कार्यवाही:-महापौर अलका बाघमार

सूचना के बाद स्वयं भी अवैध कब्जा नही हटाने वाले शहर के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 1 से लेकर 8 जून तक 60…
आदि जगदगुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव 4 मई को

आदि जगदगुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव 4 मई को

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर / छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष…
प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत विभाग की बैठक

प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग विधुत विभाग/यंत्रिकी विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्य और अधिकारी…