• March 19, 2025

महापौर ने वार्ड क्रमांक 20 का निरीक्षण, वार्डवासियों से रूबरू होकर सुनी समस्या,अधिकारियों को दिये निर्देश

महापौर ने वार्ड क्रमांक 20 का निरीक्षण, वार्डवासियों से रूबरू होकर सुनी समस्या,अधिकारियों को दिये निर्देश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के उचित विकास के लिए दुरुस्त मार्ग व्यवस्था,बेहतर सीवेज सिस्टम और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का बेहतर होना बेहद आवश्यक होता है।इसलिए विकसित संरचनात्मक व्यवस्था का होना प्रगतिशील समाज के लिए बेहद आवश्यक है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार,सभापति श्याम शर्मा ने आयुक्त सुमित अग्रवाल,वार्ड पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आदित्य नगर वार्ड क्रमांक 20 में आज क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं जानी।

इस दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,राजस्व विभाग प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल,गरीबी उन्मूलन,समाज कल्याण विभाग प्रभारी शिव नायक,वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री दमाहे,पार्षद श्रीमती सुरुचि उमरे,अरुण सिंह,मनमोहन शर्मा के अलावा सहायक अभियंता संजय ठाकुर,वीपी मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा,पंकज साहू,मोहित मरकाम,तेखन सिन्हा,जिंतेंद्र सिंह राजपूत के सहित नागरिकगण मौजूद रहें।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बुधवार को आदित्य नगर वार्ड 20 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने वार्ड के समस्त गलियों और चौक चौराहे का निरक्षण किया। इस दौरान गलियों में गंदगी मिलने के चलते सुपर वाइजर व सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

महापौर ने वार्डवासियों की सुनी समस्या

आदित्य नगर के वार्ड 20 के कुछ हिस्सों में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है,वार्ड के नालिया कचरे से जाम मिली जिसे तत्काल साफ करवाने के निर्देश दिए।साथ ही साथ लोग अपने घर के पास नालियों के ऊपर फॉरिंग कर रखा है।जिसके चलते स्थानीय निवासियों के लिए आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर नाली के ऊपर फॉरिंग को तोड़ने के निर्देश दिए।उन्होंने आदित्य नगर में जहाँ नाली नही है वहाँ नाली निर्माण को प्रस्तावों में लाने की बात कही।

कुशाभाऊ ठाकरे भवन के सामने आदित्य नगर चौक दुकान के बाहर समान रखने वालों को हटवाए,जुर्माना लगवाए,वहीं चौक चौराहों सड़क पर किसी भी ठेले को न लगने दिया जाए।लोगो को आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है।आदित्य नगर शिव मंदिर के अपने अपने घरों के सामने रहवासियों के द्वारा अवैध तरीके से सड़क सीमा पर जाली व लोहे का गेट लगवाया गया है,तत्काल नोटिस जारी कर हटवाने के निर्देश।आदित्य नगर पानी टंकी के नीचे सम्पवेल में लोहे का जाली लगवाने एवं पंप हाउस का रिपेयरिंग कार्य के अलावा जहाँ जहाँ डेमेज डाउंड्रीवाल को मरमत करने की बात अधिकारियों से कही।सार्वजनिक गार्डन के अलावा नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिये।महापौर श्रीमती अलका बाघमार के द्वारा निरीक्षण में दिए निर्देश पश्चात तुरंत वाटर एटीएम चालु किया गया।


Related News

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग भाजपा पार्टी नहीं परिवार और परिवार के सभी सदस्यों को रंग पंचमी की…
इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र, द्वारा अग्रवाल भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य…
राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर मंथन : वरिष्ठ नेता अरुण वोरा भी हुए शामिल

राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट…