• March 22, 2025

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और भूपेश बघेल के करीबी राकेश ठाकुर को ग्रामीण कांग्रेस की कमान

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और भूपेश बघेल के करीबी राकेश ठाकुर को ग्रामीण कांग्रेस की कमान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी प्रदेश के जिला अध्यक्षों से बातचीत करेंगे। इससे पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। दुर्ग ग्रामीण से राकेश ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है। वे पूर्व में जिला पंचायत के सदस्य और सभापति रह चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। वे किसान कांग्रेस के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें लंबा राजनीतिक अनुभव है। संगठन के कई जिम्मेदार पदों में वे रह चुके हैं। युवाओं में उनकी खासी पैठ है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षमल्लिकार्जुन खरगे से नियुक्तियों को मंजूरी के बाद कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है। ये तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब संभावना है कि प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।

इन जिलों में बदले गए अध्यक्षः

बालोद – चंद्रेश हिरवानी

• दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर

नारायणपुर – बिसेल नाग

• कोंडागांव – बुधराम नेताम

• कोरबा (शहर) – नाथुलाल यादव

• कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान

• बलौदा बाजार – सुमित्रा घृतलहरे

• सारंगढ़ – बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन

सरगुजा – बालकृष्ण पाठक

बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह

• बेमेतरा – आशीष छाबड़ा

पायलट ने दिए थे बदलाव के संकेत

हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी संकेत दिए थे कि जल्द ही संगठन में कई नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा था कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा।

निकाय चुनाव से पहले भी हुए थे बदलाव

इससे पहले, नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। अब 11 और जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस का प्रदेश संगठन नए स्वरूप में तैयार हो रहा है।

राहुल गांधी का संवाद और आगामी रणनीति

कांग्रेस के लिए यह बदलाव 2029 की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी का संवाद प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए बेहद अहम रहेगा। अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में और कौन-कौन से जिलों में बदलाव किए जाते हैं।


Related News

एसटीएफ कॉलोनी में नया सीवरेज लाइन, विधायक गजेन्द्र यादव की पहल

एसटीएफ कॉलोनी में नया सीवरेज लाइन, विधायक गजेन्द्र यादव की पहल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। वार्ड 56 बघेरा स्थित एसटीएफ कॉलोनी में नया सिवरेज लाइन बिछेगा। कॉलोनी में…
नगर पंचायत पाटन में सम्पन्न हुआ सुशासन तिहार समाधान शिविर, नागरिकों के समस्या का हुआ त्वरित समाधान

नगर पंचायत पाटन में सम्पन्न हुआ सुशासन तिहार समाधान शिविर, नागरिकों के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नगर पंचायत पाटन में सुशासन तिहार 2025 संवाद से समाधान के तहत समाधान शिविर…
कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मप्र के मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका कांग्रेसियों ने

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मप्र के मंत्री विजय…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर , जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल…