- March 27, 2025
अल्का के बजट में मल्टी लेवल पार्किंग व ट्रीटमेंट प्लांट का होगा प्रावधान अटल विश्वास पत्र में महिलाओं के स्वामित्व वाली संपत्ति पर भी छूट देने की तैयारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। शहर सरकार का नया बजट कल 28 मार्च शुक्रवार को पेश किया जाएगा। निगम महापौर अल्का बाघमार अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजट में मल्टी लेबल पार्किंग, पानी के शुद्धिकरण के लिए ट्रीटमेन्ट प्लान्ट व महिलाओं को सम्पत्तिकर में 25 प्रतिशत की छूट के साथ सड़क चौड़ी करण, चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण, डिवाइडर में प्रकाश व्यवस्था व महिलाओं के लिए बर्तन बैंक सहित कई प्रावधान शामिल किए गए है।
जानकारी के मुताबिक पिछली परिषद के कार्यकाल की समाप्ति के बाद चुनाव के उपरांत नई परिषद का यह पहला बजट है। इसलिए इसमें प्रश्रोत्तर का कोई प्रावधान नहीं है। केवल बजट पेश किया जाना है और बजट पर ही चर्चा होगी। निगम की परिषद में 60 में से 40 पार्षदों के साथ भाजपा बहुमत में है। बहुमत के कारण सत्ता पक्ष भाजपा आत्मविश्वास से लबरेज है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस के महज बारह पार्षद है। आठ निर्दलीय पार्षदों की भूमिका तटस्थ की रहेगी। जाहिर है सत्तापक्ष का पलड़ा विपक्ष पर भारी है और बजट को पास करवाने में सत्ता पक्ष को कोई दिक्कत नहीं होगी। बजट पर चर्चा की बाते करे तो नई सरकार के प्रमुख विभागों के प्रभारी नरेन्द्र बंजारे, देव नारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार अनुभवी है। हर तरह की चर्चा में जवाब देने में माहिर है। लीना दिनेश देवांगन के पास उनके पति का अनुभव है। पहली बार के पार्षद नीलेश अग्रवाल विषयों को समझकर जवाब देने में सक्षम है। संगठन में काम करने का अनुभव उनके साथ है। इस लिहाज से प्रभारी विपक्ष को जवाब देने तैयार है।
निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम महापौर अल्का बाघमार ने अपने नये बजट में दो बड़ी योजनाओं को लागू करने दृढ संकल्पित है। ये योजनाएं लंबे समय से अधूरी है। इसमें पहली योजना इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग की है। इंदिरा मार्केट में पार्किंग की समस्या लंबे समय से विद्यमान है। मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण इस कार्यकाल में पूरा होगा। इस के बाद पुलगांव में 1.40 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना है। गंदे नाले के पानी के शुद्धिकरण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट जरूरी है। उससे शुद्ध पानी को आसपास की टंकियों में भी भरा जाएगा।मल्टीलेवल पार्किंग व ट्रीटमेंट प्लांट की योजना पूर्व महापौर शिव कुमार तमेर के कार्यकाल में लाई गयी थी। इस योजना को पूरा कर पाने में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर भी असफल साबित हुई थी। इसके बाद पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के कार्यकाल में इसका प्रस्ताव तैयार हुआ इन योजनाओं को अपने कार्यकाल में पूरा करवाना अलका बाघमार के लिए चुनौती का विषय है।
इसके अतिरिक्त महिलाओं के स्वामित्व वाले भवन पर 25 प्रतिशत संपत्ति कर में छूट देने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल है। अटल विश्वास पत्र में भाजपा ने इसकी घोषणा की थी। इस प्रस्ताव को शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। बजट में इसके अतिरिक्त प्रमुख मार्गो का चौड़ीकरण, चौंक चौराहों का सौन्दर्यीकरण, डिवाइडर में प्रकाश व्यवस्था ,महिलाओं के लिए बर्तन बैंक, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए पिंक टायलेट, स्कूल कालेजों में छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन का वितरण सिग्रल के पास शेड निर्माण बड़े बकायादारों के भुगतान को सरल बनाने ब्याज में छूट व महापौर सम्मान निधि सहित कई रोचक प्रावधान बजट में शामिल किए गए है।