- March 27, 2025
भाजपा और सीबीआई का पुतला दहन, छापे को लेकर कांग्रेसजन आक्रोशित, कहा – सीबीआई का हो रहा दुरुपयोग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। जिला मुख्यालय दुर्ग में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। सीबीआई छापे को लेकर दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय दुर्ग में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है।
उन्होंने कहा की पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है। ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।
15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं, सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है। 15 महीने की कोई भी उपलब्धि भाजपा सरकार के पास नहीं है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ,(ग्रामीण), गया पटेल शहर अध्यक्ष दुर्ग, पूर्व विधायक अरुण वोरा , राजेंद्र साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री , सचिव प्रदेश कांग्रेस अय्यूब खान ,,पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल,, जनपद उपाध्यक्ष राकेश साहू , पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, विनोद गुप्ता , रिवेंद यादव, हरीश ठाकुर, उमाकांत चंद्राकर, संजय देशलहरे, सिद्धार्थ चंद्राकर, अमृत राजपूत, दीप सारस्वत, गोविंदा निषाद, संजय देहलाहरा, नीलेश जैन, प्रहलाद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेन्द्र हिरवानी, पार्षद द्वारिका, वीरेंद्र गोस्वामी, मुकेश साहू, नीरा चेचरिया पार्षद दुर्ग सुरता सिंह तिलक आहू ऋषि साहू गजेंद कंकड़े अरुण वर्मा संदीप वोरा धीरज बकली वाल रत्ना नारंग देव हेमा साहू सन्नी साहू परम जितेंद्रपाल दीप सरक दीपक विक्की चंद्राकर पालेश्वर ठाकुर भरत निषाद जनार्दन साहू राजेश यादव निरंजन राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।