• March 27, 2025

भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है,भाजपा ने दिया अपनी ओछी राजनीति का परिचय: मुकेश चंद्राकर

भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है,भाजपा ने दिया अपनी ओछी राजनीति का परिचय: मुकेश चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा राजनैतिक दबाव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास/कार्यालय में द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में सुपेला घड़ी चौक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व सीबीआई का पुतला दहन किया गया।

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ओर विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेताओं के निवास पर सीबीआई की कार्यवाही भाजपा की हताशा को दिखाता है। भाजपा, कांग्रेस और भूपेश बघेल से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और सीबीआई का एक षड्यंत्र अदालत में धाराशाई हुआ है, भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने का फैसला आया इन सब घटनाक्रम से भाजपा बौखला गयी है। इसी बौखलाहट में भाजपा ने CBI को भेजा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। भाजपा बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं। अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।

बदरुद्दीन कुरेशी ने कहा कि अपनी राजनैतिक विफलता से तथा देश के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस के नेताओं के घर सीबीआई को भेजा है, ये जांच नहीं है राजनीतिक प्रतिशोध हैं। जो साफ दिख रहा है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा,प्रमोद प्रभाकर, मुकुंद भाऊ, केशव चौबे,लालचंद वर्मा,चंद्रशेखर गंवाई,जोहन सिन्हा,संजीत चक्रवर्ती युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष तिवारी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस विभोर दुरकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान प्रदेश सचिव एनएसयूआई आकाश कनौजिया रविंद्र सिंह संजीव यादव,अजय युवा कांग्रेस भारतगीरी यादव विनोद यादव बद्रीनाथ बघेल, समय लाल साहू, प्रमोद यादव,कीर्ति सिंह,संगम यादव,अकबर कुरेशी,सुरेश वर्मा,बलदाऊ पिपरिया,देव कुमार बंजारे,यूंवराज चौरसिया,दुर्गा प्रसाद साहू,मोहम्मद रफीक,मंगल राम साहू,खमन सिंह,नीलांबर सिंह, नरसिंह नाथ,अजय सिवरकर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।


Related News

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और जल्द ही निराकरण के दिए निर्देश

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात…
6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2 को बैठक

6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज भाजपा की स्थापना दिवस को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक कल यानी 2…
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का किया फेरबदल

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण…