• March 27, 2025

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की नौटंकी से जनता नहीं होगी भ्रमित- भाजपा

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की नौटंकी से जनता नहीं होगी भ्रमित- भाजपा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। महादेव एप्प के संदेहियों पर हुई दबिश की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिलेगी। यहां के लोग भली भांति जानते हैं कि महादेव एप्प की जड़े छत्तीसगढ़ से जुड़ी है। छत्तीसगढ़ के मासूम नौजवानों को सट्टे में डूबा कर बर्बाद करके अपना घर भरने वाले महादेव एप्प के संचालकों को संरक्षण देने वाले नौकरशाह, अधिकारियों और राजनेताओं के विरुद्ध जांच कर न्याय दिलाने की कार्यवाही हो रही है तो उसका स्वागत होना चाहिए ना कि विरोध प्रदर्शन करके घड़ियाली आंसू बहाना चाहिए।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि सीबीआई की कार्यवाही जांच की सतत प्रक्रिया है। यह जांच किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि इसके दायरे में कई नौकरशाह और पुलिस अधिकारी भी है। सीबीआई के पास पुख्ता आधार है। पीएमएलए कानून के अंतर्गत पूर्व में दायर चार्जशीट में प्रस्तुत बयानों के आधार पर तमाम कार्यवाही की जा रही है। यदि आरोपी नेतागण पाक साफ है तो उन्हें स्वयं होकर खुद को जांच के लिए प्रस्तुत करना चाहिए ना कि विरोध प्रदर्शन करवाकर प्रदेश की जनता का झूठी सहानुभूति लेने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत दिनों विधानसभा सत्र में विधायक उमेश पटेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कई विषयों पर सीबीआई को विश्वसनीय एजेंसी मानकर सीबीआई से जांच की मांग की और अब जब महादेव एप्प के मामले में सीबीआई की जांच हो रही है तो विरोध करके कांग्रेस को दोहरा चरित्र नहीं अपनाना चाहिए।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि महादेव एप्प का घोटाला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनकाल में फला फूला और उसके संचालकों के साथ लेनदेन करके उन्हें संरक्षण देने के संदेही आरोपियों के विरुद्ध जांच होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेसी अपने आका सहित तमाम नौकरशाहों पर हुई कार्रवाई से घबराए हुए हैं। अगर वे निर्दोष है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता ही नहीं है। क्या भारतीय संविधान, न्याय व्यवस्था और कानून पर कांग्रेस के लोगों को विश्वास नहीं रह गया है। कांग्रेसियों के आचरण से यह स्पष्ट है कि वे सीबीआई जैसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी के ऊपर अनुचित दबाव बनाकर जांच को प्रभावित करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।


Related News

पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों को दी नवरात्रि, झूलेलाल जयंती और ईद की बधाई, शहरवासियों की खुशहाली की कामना भी की

पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों को दी नवरात्रि, झूलेलाल जयंती और…

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग निगम के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों को झूलेलाल जयंती, ईद और नवरात्र…
भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में उमड़े सिंधी समाज के लोग, झूलेलाल मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़, शर्बत व प्रसादी का किया वितरण

भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में उमड़े सिंधी समाज के लोग, झूलेलाल मंदिर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । वरुणदेव भगवान झूलेलाल जी की जयंती रविवार को सिंधी समाज द्वारा पूरे…
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी भेंट कर उनकी खुशियों में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी में शामिल प्रधानमंत्री…