- March 28, 2025
बजट घोषणाएं काफी हैं, अब ज़मीन पर हो लागू, बुनियादी जरूरतों पर हो विशेष ध्यान – अरुण वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर निगम द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि शहर के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि विकास योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि बजट को केवल कागजी योजनाओं तक सीमित न रखकर इसे ज़मीनी हकीकत में बदला जाना चाहिए।
हर घर तक निर्बाध जल आपूर्ति हो
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हर घर तक बिना बाधा पानी पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। जल संकट से निपटने के लिए प्रभावी योजना बनानी होगी ताकि नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
ठगड़ा बांध का जलस्तर बनाए रखने की ठोस योजना बने
शहर के 10 वार्डों के भूजल स्तर में गिरावट और सीपेज की समस्या को रोकने के लिए ठगड़ा बांध का जलस्तर हमेशा बना रहना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्टर प्लांट के रॉ वाटर को ठगड़ा बांध से जोड़ने जैसी योजनाएं लागू की जाएं, जिससे भविष्य में जल समस्या को टाला जा सके।
कचरा निष्पादन और नदी जल शुद्धिकरण को मिले प्राथमिकता
शहर में स्वच्छता और कचरा निष्पादन के लिए ठोस कार्ययोजना की आवश्यकता है। अरुण वोरा ने कहा कि नदी के जल को शुद्ध बनाए रखने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना जल्द शुरू होनी चाहिए, ताकि शहर के जल स्रोत प्रदूषण से बच सकें।
गौशालाओं में बेहतर रखरखाव और शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूती मिले
नगर निगम द्वारा संचालित गौशालाओं में मवेशियों के उचित रखरखाव की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही, कांग्रेस शासन में शुरू की गई मितान योजना और 1100 शिकायत निवारण सेवा को प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत है, ताकि नागरिकों को त्वरित समाधान मिल सके।
विकास की योजनाएं धरातल पर उतरें तभी होगा वास्तविक लाभ
अरुण वोरा ने कहा कि बजट में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, अगर उन्हें सही ढंग से लागू किया जाए, तो शहरवासियों को लाभ मिलेगा। लेकिन इन योजनाओं का केवल घोषणा पत्रों में रहना नहीं, बल्कि धरातल पर उतरना जरूरी है।