- March 30, 2025
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी भेंट कर उनकी खुशियों में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रदेश में तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन कोलिहापुरी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )जिला स्तरीय वृहद गृह प्रवेश पूजन का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित किया गया । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नव निर्मित घर का पूजा अर्चना किया और हितग्राहियों का सम्मान किया गया ।
इस आवास चाबी वितरण एवं गृह प्रवेश में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर उपस्थित होकर प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राही जिनके पक्का आवास बनकर तैयार है उसको चाबी वितरण किया और जिनका आवास बनाना है उसको। स्वीकृति प्रमाण पत्र 100 -100 लोगो को प्रदान किया , दुर्ग जिले पांच हज़ार 75 लोगों आज घर का चाबी वितरण कर सम्मानित किया गया।
स्वागत भाषण जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने दिया और सभी आवास हितग्राहियों का सम्मान किया ।
जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह जी ने सभी आवास हितग्राहियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आवास योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया नवीन आवास के लिए मोबाइल एप से कैसे स्वयं सर्वे कर सकते है उसका जानकारी साझा किया ।
*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर कहा हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि महापर्व पर मैं इन परिवारों को बधाई देता हूं और उनके नए घर में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि ये घर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों का केंद्र बनेंगे,*नवनिर्मित आवास: एक नए जीवन की शुरुआत है*
प्रधानमंत्री आवास योजना हमारी राज्य शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।जिसका क्रियान्वयन राज्य सरकार तेजी से कर रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पक्के घर प्रदान करना है। इस योजना के तहत, सरकार ने 2029 तक 2 करोड़ अतिरिक्त पक्के घर बनाने का लक्ष्य रखा है।
जिले के आवास लाभार्थियों का उन्मुखीकरण के साथ ही इस नव रात्रि के पावन पर्व पर नए निर्मित आवास की चाबी और नवीन स्वीकृति प्रमाण पत्र ग्रामीण परिवारों को भेट कर उनकी जीवन में खुशियां लाने का काम हमारी सरकार कर रही है
विधायक श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनते ही हमने मोदी के गारेंटी के अधिकांश वादों को पूर्ण किए हैं
हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। धान के कटोरे की पहचान जिन किसान भाइयों से है, वे सुखी समृद्ध रहें इसके लिए हम किसान भाइयों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद हैं।और एकमुश्त राशि भी प्रदान किए हैं हमारी माताएं-बहनें पूरी तरह से सशक्त हों, इसके लिए ही मोदी जी ने हमारी माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के रूप में हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दी। शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही हमारी सरकार ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए काम करना आरंभ कर दिया था। तीन महीने के भीतर ही हमने 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए की राशि देनी आरंभ कर दी। और निरन्तर जारी है
उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकें, परीक्षाओं में पूरी तरह पारदर्शिता हो, इसके लिए भी हमने कार्य किया। पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी गई। इस साल पीएससी की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई।
आगे कहा हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका पक्का आवास बने इस सपना को सकार करते हुए छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध हमारी सरकार के द्वारा कराया जा रहा है। हमने सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन पहली कैबिनेट में ही प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी।
आज सभी पात्र हितग्राही का पक्का घर बन रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं और 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं उसको पूर्ण करती हैं
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जी , जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे अंडा निकुम भाजपा मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, सरपंच ईश्वर प्रसाद साहू, उपसरपंच भूपेन्द्र यादव, पंच राजकुमार यादव सेवक यादव, संजय साहू, चोवा साहू, नरेन्द्र यादव, पुनाराम साहू,हिना देशलहरे, रेशमी साहू, मंजू देशलहरे, योगेश्वरी साहू, सुनीता साहू, गायत्रि साहू, सेवती साहू, रोहिणी साहू पूजा भारती,देवा ख़ुटेला, हिंसा राम , सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।