• March 30, 2025

भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में उमड़े सिंधी समाज के लोग, झूलेलाल मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़, शर्बत व प्रसादी का किया वितरण

भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में उमड़े सिंधी समाज के लोग, झूलेलाल मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़, शर्बत व प्रसादी का किया वितरण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । वरुणदेव भगवान झूलेलाल जी की जयंती रविवार को सिंधी समाज द्वारा पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही भगवान झूलेलाल जी और बाराणा – साहेब के दर्शन के लिए सिंधी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का तांता लगा रहा है। लोगों ने यहां भगवान झूलेलाल के भजनों पर नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की। जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए झूलेलाल मंदिर पहुंचे। उन्होने दर्शनकर भगवान झूलेलाल से शहर की सुख समृद्धि एवं खुशियाली के लिए कामना की। इस अवसर पर शदाणी युवा मंडल द्वारा सिंधी कालोनी स्टेशन रोड में प्रसाद एवं शर्बत का वितरण किया गया। प्रसाद एवं शर्बत ग्रहण करने यहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। प्रसादी व शर्बत वितरण में शदाणी युवा मंडल के अध्यक्ष राजू पाहूजा, अमर बख्तियार, दर्शन किंगरानी, मुकेश मोहनानी, रवि शादीजा, विक्रम अंदानी, जितेन्द्र बत्रा, दिलीप अंदानी,सोना मोहनानी,सर्वानंद पंजवानी, अनिल बदानी, नानक मेघवानी, रोशन गणेशानी, नरेश हितलानी, हीरा जसवानी, अजीत खत्री, मनीष मंगलानी, राम रत्नानी एवं अन्य सदस्यों ने सेवा दी। वहीं पुज्य सिंधी जनरल पंचायत और सिंधुड़ी सेवा समिति ने सिंधी धर्मशाला में भंडारा का आयोजन किया। जहां सिंधी समाज के अलावा अन्य समाजों के लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाप्रसाद वितरण के दौरान पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, सिंधुड़ी सेवा समिति के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सिंधी समाज द्वारा शाम को बाराणा साहेब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ सिंधी कालोनी से प्रारंभ होकर पोलसायपारा, इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड पहुंची। वहां से यह
शोभायात्रा शिवनाथ नदी घाट के लिए रवाना हुई। शिवनाथ नदी घाट में दीपों से महाआरती का आयोजन किया गया है। महाआरती उपरांत बाराणा साहेब का विसर्जन शिवनाथ नदी में किया गया।

शोभायात्रा में राजा दाहिर सेन की वेशभूषा में शामिल हुए चंदर कुकरेजा

शोभायात्रा में सिंधी कालोनी, गुरुनानक नगर निवासी समाजसेवी चंदर जे कुकरेजा झूलेलाल जयंती पर पिछले कई वर्षों से सिंध प्रांत के अंतिम राजा दाहिर सेन की वेशभूषा धारण कर घोड़े में सवार होकर शोभायात्रा में शामिल होते है। इस वर्ष भी वे राजा दाहिर सेन की वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुए, जो पूरे शोभायात्रा के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा शोभायात्रा में महाकाल की चैतन्य झांकी ने लोगों को काफी अभिभूत किया। इस दौरान लोगों ने महाकाल के भजनों की धुन में नाच गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
शोभायात्रा का पूरे रास्तेभर सिंधी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया और प्रसादी व शर्बत का वितरण कर भगवान झूलेलाल जयंती की खुशियां मनाई। पोलसायपारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास कोटवानी परिवार द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों को शर्बत बांटे गए। शर्बत वितरण में अमर कोटवानी, सिद्ध कोटवानी, कोटवानी परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, चेंबर जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,चेयरमैन पवन बड़जात्या व अन्य व्यापारियों ने सेवाएं दी। शोभायात्रा में पुज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष आसनदास मोहनानी, सचिव शंकर गणेशानी, झूलेलाल सेवा मंडल अध्यक्ष विक्रम सचदेव, जगदीश सवानी,महेश गणेशानी, डॉ. घनश्याम दास राजपाल, किशन आहुजा, हशमराम, पार्षद नरेश तेजवानी, मोहनलाल केसवानी, अटल गोदवानी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स दुर्ग युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, हरीशचंद संचदेव, राम रवानी, मोती राजपाल, विनोद, लीलाराम मेघवानी, मनीष नामदेव, संजय थड़वानी, विजय थड़वानी, होरा मधनानी,चंदर जे कुकरेजा, सुमीत कुकरेजा, राजा खत्री के अलावा सिंधी समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Related News

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और जल्द ही निराकरण के दिए निर्देश

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात…
6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2 को बैठक

6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज भाजपा की स्थापना दिवस को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक कल यानी 2…
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का किया फेरबदल

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण…