- March 30, 2025
पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों को दी नवरात्रि, झूलेलाल जयंती और ईद की बधाई, शहरवासियों की खुशहाली की कामना भी की

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग निगम के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों को झूलेलाल जयंती, ईद और नवरात्र पावन पर्व की शहरवासियों को बधाई दी है। रविवार को वे सबसे पहले चंडी मंदिर और शीतला मंदिर माता के दर्शन को पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थक उनके साथ थे। इसके बाद वे सिंधी समाज की शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने रमजान के पाक महीने के बाद ईद की बधाई भी मुस्लिम समाज को दी। वे तकियापारा पहुंचे, जहां समाज के लोगों को बधाई दी। धीरज बाकलीवाल चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर शहर के अन्य शक्ति मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंचे।इस दौरान उन्होंने दिव्य आरती, ज्योति प्रज्वलन और ज्योति कलश दर्शन भी किए। पूजा-अर्चना की। नवरात्रि के साथ-साथ आज भगवान श्री झूलेलाल के चेट्रीचंद महोत्सव का भी शुभ अवसर था। इस अवसर पर सिंधी समाज, दुर्ग द्वारा सुबह 9 बजे सिंधु भवन, दुर्ग से भव्य विशाल बाइक रैली निकाली गई, जिसमें धीरज बाकलीवाल ने भी भाग लिया और सिंधी समाज के लोगों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है। यह हमें जीवन में नई प्रेरणा और उत्साह प्रदान करता है। माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे और दुर्गवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आए। जगत जननी माँ नवदुर्गा जी से आपके परिवार की मंगलमयी उन्नति और खुशहाली की कामना भी की। इस दौरान फत्तेसिंह भाटिया, संजय कोहले सहित अन्य मौजूद थे।