- April 1, 2025
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और जल्द ही निराकरण के दिए निर्देश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जिनमें सड़क, पानी, पर्यावरण ,बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याएं शामिल हैं। बढ़ती गर्मी के चलते गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है इंसान के साथ जीवजंतु, पशु पक्षी सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है
-विधायक चंद्राकर ने मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर से जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
साथ ही श्री चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी,जिला कलेक्टर ने क्षेत्र की समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया और वह क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का आश्वासन दिया