- August 7, 2024
जनता की आवाज… प्रशासन शिकायतों का निराकरण नहीं करता, फिर काहे का जनसमस्या निवारण शिविर, 80 फीसदी शिकायतें पुरानी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे जनसमस्या निवारण पखवाड़ा को लेकर पूर्व विधायक अरुण वोरा ने बड़े सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता के पैसों की बर्बादी है। लाखों-करोड़ों रुपए शिविर लगाए जाने के नाम पर भाजपा की राज्य सरकार फूंक रही हैं, वह भी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के नाम पर। जबकि ऐसे शिविरों में पहुंचने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतें पुरानी हैं। उनका निराकरण न करे, सिर्फ आवेदन को इधर से उधर फार्वड कर दिया जा रहा है। निगम क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्या को सुलझाने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर नगर निगम दुर्ग में 29 जुलाई से 8 अगस्त तक 8 स्थानों पर जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व भी एक माह पूर्व 10 जुलाई से शिविर में दी गई शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतें ली गई थीं। इन शिकायतों का निराकरण तो दूर की बात अधिकारी स्थल निरीक्षण पर भी नहीं पहुंचे हैं। अब वर्तमान में पुन: छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार लाखों रुपए खर्च कर शिविर के बाद फिर शिविर लगाने जनता का मोहभंग हो गया है। शिविर में 80 प्रतिशत लोग सिर्फ राशन कार्ड नवीनीकरण, आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड या टैक्स पटाने पहुंच रहे है। बड़ी संख्या में जनता का आरोप है कि पुरानी शिकायतों में प्रशासन निराकरण नहीं करता, कई वार्ड ऐसे है जहां लोग शिकायत करने भी नहीं पहुंच रहे है। इधर प्रशासन दावा कर रही है कि शिकायतों का तत्काल निराकरण बताया जा रहा है। वह तो राशन कार्ड व आधार कार्ड से संबंधित है। नगर निगम द्वारा लगाए गए जनसमस्या शिविर विवेकानंद भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अरुण वोरा ने पहुंचकर शहर के मूलभूत सुविधाओं का पत्र भी सौंपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, परमजीत सिंह भुई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, दीपक जैन भी मौजूद थे। वोरा ने अधिकारियों से कहा कि शिविर के बाद फिर शिविर आवेदन के बाद फिर आवेदन यह कब तक चलेगा। सडक़, पानी, बिजली, नाली, सफाई की मांग कब तक पूरी होगी। प्रशासन व निगम के अफसर स्वयं मॉनिटरिंग कर समस्या निराकरण की समयावधि तय करें ताकि जनता को शिविर से लाभ मिले। अरुण वोरा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में आने वाली हर शिकायत का तय समय में निराकरण होगा। शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ठ किया जाए। अन्यथा कांग्रेस अब इसे मुद्दा बनाएगी। जनता के बीच जाकर अधिकारियों का असली चेहरा सामने लेकर आएगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसे लेकर तैयार रहने कहा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 60 वार्डों में की जाने वाली शिकायत और उनका निराकरण अपडेट रखें, ताकि अफसरों का असली चेहरा समय आने पर सामने लाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिविरि की शिकायतों का यदि समय पर निराकरण नहीं किया गया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। और शिविर के आड़ में भाजपा नेताओं की राजनीति चमकाने का यह खेल बंद कराएगी।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज, 9425564553, 6265741003