• April 5, 2025

शीतला मंदिर में नवरात्र पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की बिखरी छटा, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का मंदिर समिति ने किया सम्मान

शीतला मंदिर में नवरात्र पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की बिखरी छटा, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का मंदिर समिति ने किया सम्मान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

दुर्ग । सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध मां सतरुपा शीतला मंदिर में नवरात्र पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर गरियाबंद के लोक कलाकार दुष्यंत हरमुख निर्देशित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों की गीत, संगीत व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियों ्ने श्रद्धालुओं का देर रात तक भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, जनपद सदस्य संतोषी कृष्णा देशमुख, एमआईसी सदस्य लीलाधर पाल, पार्षद सरिता विनोद चंद्राकर, मनीष कोठारी, प्रकाश गीते, संजय अग्रवाल, बबीता गुड्डू यादव बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने श्रद्धालुओं को नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की और समिति के धार्मिक व सेवाभावी कार्यक्रम में सहभागी बनकर समिति को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम में सतरुपा शीतला सेवा समिति द्वारा अतिथियों को शाल-श्रीफल व मोमेन्टो भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के संरक्षक भीखम साहू ने किया। इस अवसर पर सतरुपा शीतला सेवा समिति के अध्यक्ष रोमनाथ साहू, उपाध्यक्ष शिवसागर सिन्हा, सचिव प्रदीप देशमुख, सह-सचिव पुष्पा श्रीवास, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र धर्माकर, कार्यकारिणी सदस्य चम्पा साहू, तामेश्वर यादव, सदस्य कृष्णा देशमुख, गणेश निर्मलकर, रणधीर ंिसह राजपूत, राजेश साहू, दीनानाथ निर्मलकर, भारतेन्दू गौतम, विनोद चंद्राकर, राजा सिंह राजपूत, रामसिंह वर्मा, अरुण साहू, ईश्वर अग्रवाल, धनेश सिंह राजपूत, श्रीधर भजने के अलावा गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Related News

13 बटुकों का उपनयन संस्कार, दूल्हे की तरह निकली बारात, परिजनों ने किया डांस

13 बटुकों का उपनयन संस्कार, दूल्हे की तरह निकली बारात, परिजनों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। सरयूपारिण ब्राम्हण समाज के तत्वावधान में 13 बटुक का उपनयन संस्कार का सामाजिक…
बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त…
कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे धरने पर

कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे धरने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए…