• April 9, 2025

सुशासन तिहार के अवसर पर महापौर अलका बघामार और पार्षदों ने जनसहयोग से शुरू किया पोटिया तालाब सफाई अभियान

सुशासन तिहार के अवसर पर महापौर अलका बघामार और पार्षदों ने जनसहयोग से शुरू किया पोटिया तालाब सफाई अभियान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज पोटिया कला वार्ड क्रमांक 54 स्थित पोटिया तालाब की सफाई की गई। महापौर अल्का बाघमार ने स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल, एमआईसी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर,श्रीमती हिरौंदी चंदानिया,कसारीडीह बोरसी मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,वरिष्ठ नेता अजय तिवारी,जिला महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती गायत्री वर्मा,

सहित वार्ड नागरिको के साथ तालाब के आस पास फैले जलकुंभी और कचरे को फावड़ा से निकालकर एकत्रित कर उठाया। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक,शोएब अहमद सहित सहयोग करने बड़ी संख्या में लोगों ने कतार में खड़े हो कर सफाई अभियान में हाथ बढ़ाया।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पहले नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। महापौर,प्रभारी व पार्षद और निगम कर्मियों ने मिलकर तालाब से विसर्जन सामग्री, फूल माला, पालीथीन को तालाब से बाहर निकाला। सुबह एक घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में टैक्टर ट्राली भरकर कचरा निकाला गया।

महापौर कहा है कि तालाबों की सफाई निरंतर जारी रहनी चाहिए, ताकि ये साफ सुथरे रहें और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके.शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का हिस्सा,शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है.पर्यावरण संरक्षण।तालाबों की सफाई पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे जल प्रदूषण कम होता है और जलीय जीवन को बचाया जा सकता है।साफ-सुथरे तालाब लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं, क्योंकि इससे जल जनित बीमारियों को रोका जा सकता है।

महापौर ने यह भी कहा है कि तालाबों की सफाई केवल एक बार नहीं, बल्कि निरंतर जारी रहनी चाहिए, ताकि वे हमेशा साफ रहें।

सफाई अभियान के बाद महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पोटिया तालाब के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया।उन्होंने तालाब के किनारे निरन्तर सफाई के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने तालाबो में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त जुर्माना की कार्रवाही करने भी कहा।सफाई अभियान के दौरान अनिकेत यादव सहसंयोजक राजेश साहू,मनोज यादव,उपाध्यक्ष सुनील साहू,उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, प्रदेश युवा मोर्चा कार्य समिति सदस्य राकेश यादव, मंत्री अनिल यादव,महेश जैन, राजकुमार यादव, देवेंद्र टंडन,सुमन वर्मा ,लिलेश्वरी साहू, शांति लाल यादव, संतोष तिवारी, कमल नारायण मोहिले,प्रेम चंदानिया,चिंन्टू यादव,होमेश साहू ,चतुर भारती, मिलन भारती ,प्रमोद चंदानिया, मानसिंग,संतोष साहू टेमू साहू, टेकू साहू ,श्रीमती अनूपा साहू ,श्रीमती मोनी साहू, एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक भी शामिल।


Related News

13 बटुकों का उपनयन संस्कार, दूल्हे की तरह निकली बारात, परिजनों ने किया डांस

13 बटुकों का उपनयन संस्कार, दूल्हे की तरह निकली बारात, परिजनों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। सरयूपारिण ब्राम्हण समाज के तत्वावधान में 13 बटुक का उपनयन संस्कार का सामाजिक…
बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त…
कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे धरने पर

कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे धरने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए…