• April 17, 2025

कातरों मोर आवास मोर अधिकार आवास प्लास 2.0 सर्वेक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कातरों मोर आवास मोर अधिकार आवास प्लास 2.0 सर्वेक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

छूटे हुए पात्र परिवारों को भी अब प्रधानमंत्री आवास की योजना के अंतर्गत पक्का आवास मिलेगा. दुर्ग जिले में इसके लिए पात्र परिवारों के सर्वे का अभियान की शुरुआत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो में दुर्ग सांसद विजय बघेल जी दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ललित चंद्राकर,दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे,दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन,जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू,जनपद
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर। जनपद सदस्य गोकुल वर्मा,जनपद सदस्य जितेन्द्र टंडन, जनपद सदस्य ढालेश निषाद ,जनपद सदस्य संतोष निषाद, सरपंच जितेन्द्र सोनी,जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पाण्डे, सरपंच जितेन्द्र सोनी उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, सोसायटी अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत, राजू लाल साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ

*पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया और हितग्राहियों के घर पहुंचकर हितग्राहियों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी मोबाइल एप के माध्यम सर्वे संपन्न किया*

*मोर आवास मोर अधिकार आवास प्लास 2.0 सर्वेक्षण के तहत श्रीमती रम्भा साहू, पति टोप सिंग साहू, अमरीका साहू,पति स्वर्गीय युवराज साहू, कालेंद्री साहू, पति बिसाहू साहू, निर्मला साहू, राजकुमार साहू, कुंती साहू था सिंग साहू के घर का आज सर्वे स्वयं सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जन प्रतिनिधि व अधिकारी ने जाकर किया गया।*

इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी के लिए कल्याणकारी योजनाए शुरू की है.अब कोई भी पात्र हितग्राही पक्का आवास पाने से वंचित नहीं रह जाएगा.पक्का आवास सबका सपना है.अभी तक वर्ष 2011 के सर्वे में चयनित पात्र हितग्राहियों को ही प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र माना जा रहा है. इसके चलते हजारों की संख्या में ऐसे भी लोग हो गए थे जोकि इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जा रहे थे. इससे इस वर्ग के लोग में कतिपय निराशा थी.अब यह शिकायत दूर हो जाएगी. प्रधानमंत्री आवास के लिए फिर से सर्वे किया जा रहा है. जिनका भी घर कच्चा है खपरैल वाला है उन्हें अब नए सर्वे से सभी लोगों को छूटे हुए लोगों को भी पक्का आवास मिल सकेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है अब कोई भी हितग्राही,पात्र हितग्राही पक्का आवास पाने से वंचित नहीं रह जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों तक यहां के हितग्राही पक्का आवास के लिए तरसते रह गए. तब की सरकार इस योजना के लिए एक पैसा नहीं दे रही थी.सरकार बदलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास की योजना पर काम करना शुरू किया है. अब ग्रामीणों का पक्का आवास बन रहा है।.
*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो में आवास प्लस टू सर्वे अभियान आज शुरू हो गया है. इसके साथ गांव-गांव में टीम के लोग पहुंचेंगे और पक्का आवास के लिए पात्र हितग्राहियों को चयन होना शुरू हो गया है. इससे जो छूटे हुए वंचित लोग हैं उनका नाम भी सर्वे सूची में जुड़ जाएगा.इस सर्वे में एक विशेष बात यह भी है कि जो पात्र हितग्राही हैं वह स्वयं भी इसके ऐप पर अपना फॉर्म भर सकते हैं. आगे श्री चंद्राकर ने कहा माननीय विष्णु देव सायं जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास के काम हो रहे है और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम सरकार कर रही है।अब हर गरीब का घर पक्का होगा ये हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है पहली कैबिनेट में ही हमने 18 लाख आवास स्वीकृत किए हैं आवास बनकर तैयार होते हैं हम चाबी प्रदान कर रहे हैं।हमने मोदी के गारेंटी के प्रमुख वादों को कम समय में पूर्ण कर लिया है। हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना है* ।
ग्राम कातरो में इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.इसमें ढेर सारे ऐसे भी लोग थे जिन्हें लंबे समय से पक्का आवास का इंतजार रहा है वह इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.ऐसे लोगों के चेहरे पर आज खुशियां देखी गई. इन लोगों को अब विश्वास हो रहा है कि उनके सर पर भी अब पक्की छत हो जाएगी।.यहां आज पांच हितग्राहियों का चयन भी किया गया और उनका फॉर्म ऐप पर डाउनलोड भी कर दिया गया । पूरे गांव में सर्वे संपन्न होगा।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…