• April 17, 2025

खाली बाल्टी लेकर पहुंची महिलाओं और बच्चों ने निगम मुख्यालय में किया प्रदर्शन

खाली बाल्टी लेकर पहुंची महिलाओं और बच्चों ने निगम मुख्यालय में किया प्रदर्शन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। पीएम आवासों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पोटिया रोड के किनारे बने पीएम आवासों में कई दिनों से जारी जलसंकट के विरोध में आज यहां रहने वाले लोगों ने खाली बाल्टी के साथ निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया। पीएम आवासों में रहने वाले नागरिकों, महिलाओं ने आज बच्चों के साथ निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि कई बार जानकारी देने के बावजूद जलसंकट दूर नहीं किया जा रहा है।

पोटिया रोड के किनारे बने पीएम आवासों में करीब 65 परिवार निवास करते हैं। यहां नई पाइपलाइन बिछाकर पानी सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है। गर्मी के मौसम में यहां के नागरिकों को बमुश्किल एक दो-बाल्टी पानी ही मिल पाता है। प्रदर्शन के दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले और पूर्व पार्षद हमीद खोखर भी मौजूद रहे।

वार्ड 41 के पूर्व पार्षद हमीद खोखर ने बताया कि नगर निगम के अफसर इस मामले में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। सड़क खोदने के लिये पीडब्लूडी से परमीशन न मिलने का हवाला देकर पाइपलाइन नहीं बिछाई जा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ जलसंकट भी लगातार बढ़ रहा है लेकिन नगर निगम प्रशासन को आम जनता की परवाह नहीं है।

नागरिकों ने जलसंकट के अलावा नियमित रूप से नाली सफाई करने, पानी निकासी की व्यवस्था करने और पीएम आवास के बाजू में खाली मैदान की सफाई कराने की मांग भी की है। नाली की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। संक्रामक रोगों के साथ मच्छर मक्खी की समस्या से नागरिक परेशान हैं। कचरा वाहन भी नियमित रूप से नहीं आ रहा है। नालियों में कचरा जाम होने के कारण गंदगी बढ़ रही है।

इन मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर निगम अधिकारियों को सौंपा गया। सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय देवांगन, हर्ष, सरफराज खान, लुकेश्वरी साहू, ममता देवांगन, उषा, सुशीला यादव, नीता साहू, बसंती मंडावी, नीलू साहू, रेखा बाजपेयी, इसहाक खान, मोहम्मद अनस, शत्रुघ्न डाहरे, वीएन सिन्हा, कासिम खान, प्रेमिन साहू सहित अन्य नागरिक, महिलाएं शामिल हैं।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…