- April 18, 2025
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर हुड़दंग करने और तोड़फोड़ करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेताओं ने SP कार्यालय पहुंच कर भाजपा के कथित कार्यकर्ताओं पर FIR और गिरफ्तारी की मांग की गई ।
पूर्व विधायक अरुण वोरा, दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, सहित पूर्व महापौर आर एन वर्मा , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू , पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव दुर्ग ग्रामीण, शहर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने SP से FIR की मांग की । और वहां मूकदर्शक बनकर हुड़दंग देखने वाले पुलिस कर्मियों का निलंबन की मांग की ।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता कार्यकर्ता इस तरह का कार्य कर रहे है और गृह मंत्री मुख्यमंत्री कह रहे की प्रदेश में सुशासन चल रहा है ।
राजीव भवन में बलात प्रवेश कर वहां के केयर टेकर के साथ धक्का मुक्की की गई तोड़फोड़ की गई । ऐसी गुंडागर्दी करने वाले तुरंत कार्यवाही करने की मांग पर 1 घंटे तक अड़े रहे । मांग पर उपस्थित शहर पुलिस अधीक्षक द्वारा SP के निर्देश पर 48 घंटे में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया ।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में कार्यवाही FIR नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू ,लाल चंद वर्मा , नंद कुमार सेन, प्रेमलता साहू, नासिर खोखर, भोला महोबिया, शंकर ठाकुर, आनंद ताम्रकार, सौरव ताम्रकार, शिशिर कांत कसार, निकिता मिलिंद, रत्ना नामदेव, अहमद चौहान, दीप सारस्वत, प्रीतम देशमुख, मुकेश साहू,देव सिन्हा ,विमल यादव, मोहित वाल्दे, सुमित घोस , संजू धनकर , पप्पू श्रीवास्तव, आसिफ अली, कीर्ति सिंग, आशा गोंड, एनी पीटर, शोहेब खान, शिक्षा राय सिंह, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।