• April 21, 2025

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी की सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

*प्रदर्शन में शामिल बालिकाएं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता*

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छोटी-छोटी बच्चियां भी मौजूद थीं, जिनके हाथों में ‘मुख्यमंत्री जी, हमें बचा लो’ की तख्तियां थीं।

सभा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी जरिता लैतफलांग समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री निवास घेराव और कांग्रेस की आलोचना*
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नगर निगम के सामने एक सभा के रूप में शुरू हुआ। बैज ने राज्य में बढ़ते अपराधों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि 16 महीने की भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराध की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले सालों में 1124 हत्याएं, 3191 बलात्कार, 3644 अपहरण, 7960 चोरी और 56 डकैती जैसी घटनाएं घटी हैं। बैज ने आरोप लगाया, “यह सरकार राज्य को यूपी और बिहार बनाने पर तुली हुई है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी।”

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया, लेकिन जोश में कोई कमी नहीं आई।
“सरकार को जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की: वोरा”

*सरकार को जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की: वोरा*

अरुण वोरा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 1.5 साल में प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को बहुत बार शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को जगाने की कोशिश की, लेकिन सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए अब सड़कों पर उतरना ज़रूरी हो गया था।

वोरा ने आगे कहा – “छत्तीसगढ़, जो कभी शांति और संस्कृति का प्रतीक था, आज अपराधों की आग में झुलस रहा है। हत्या, बलात्कार, अपहरण – ये सब रोज़मर्रा की खबरें बन चुकी हैं और सरकार बस तमाशबीन बनी हुई है। भाजपा सरकार की चुप्पी ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है।

गर्मी में भी डटे रहे कार्यकर्ता, आगे और तेज़ होगा आंदोलन
42 डिग्री तापमान में भी कांग्रेस कार्यकर्ता हज़ारों की संख्या में पहुंचे और नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़े। यदि अपराधों पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई, तो कांग्रेस का यह आंदोलन और व्यापक होगा।

सभा में मौजूद हर नेता ने एक सुर में कहा कि यह सरकार “शराब प्रेमियों” के लिए तो नीतियाँ बना रही है, लेकिन बच्चियों की सुरक्षा के लिए नहीं।
कांग्रेस ने आज यह जोरदार प्रदर्शन करके यह स्पष्ट संदेश दिया – अब जनता की चुप्पी टूटेगी, और सरकार की कुर्सी हिलेगी।


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…
खादी ग्राम और उद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने ली अधिकारियों की बैठक

खादी ग्राम और उद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने ली अधिकारियों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय द्वारा पदभार ग्रहण…