• April 22, 2025

प्रचंड गर्मी में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड: थकान, लू और बुखार! वोरा ने सरकार से की जल्द ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

प्रचंड गर्मी में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड: थकान, लू और बुखार! वोरा ने सरकार से की जल्द ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा दुर्ग स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से मुलाक़ात कर वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर उनकी स्थिति को जाना। स्कूल परिसर में बच्चों की हालत देखकर उन्होंने गहरी चिंता जताई और वहीं से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व जिला प्रशासन से इस प्रचंड गर्मी में सभी प्रशासनिक एवं निजी स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया।

वोरा ने कहा कि इस वर्ष जलवायु परिवर्तन के चलते मार्च महीने से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया, जो अब अप्रैल में और विकराल हो गई है। तापमान लगातार 44 डिग्री के पार जा रहा है, जिससे बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा हो गया है। लू लगने और बीमार पड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए पहले ही ग्रीष्मकालीन शिविर को रद्द कर दिया है, ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
जल्द से जल्द स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जाए।

“जब मई में अवकाश घोषित किया ही जाना है, तो इसे कुछ दिन पहले जितनी जल्दी हो सके लागू कर देना अधिक व्यावहारिक और संवेदनशील निर्णय होगा,” — अरुण वोरा।

इसी के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी वोरा ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में शिक्षक संघ ने कलेक्टर से मिलकर ‘सुशासन तिहार’ के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक में रियायत की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि हर साल कोई न कोई कार्यक्रम उनके अवकाश में बाधा बन जाता है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के कारण और इस बार सुशासन तिहार के चलते शिक्षक वर्ग को गर्मी की छुट्टी का लाभ नहीं मिल पा रहा।

“बच्चे और शिक्षक दोनों ही अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं। सरकार से अनुरोध है कि वे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के स्वास्थ्य और मानसिक शांति को ध्यान में रखते हुए अवकाश को लेकर जल्द निर्णय लें। वोरा की यह अपील अब अभिभावकों, शिक्षकों और आमजन के बीच राहत की उम्मीद बन चुकी है। अब सभी की नजर सरकार के निर्णय पर टिकी है।


Related News

महाराजा चौक से पुलगांव तक सड़क चौड़ीकरण, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियर की टीम के साथ स्थल निरीक्षण

महाराजा चौक से पुलगांव तक सड़क चौड़ीकरण, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। महाराजा चौक से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण होगा और दो जगह ब्रिज…
दुर्ग में अत्याधुनिक अग्निशमन मशीन, विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने किया लोकार्पण

दुर्ग में अत्याधुनिक अग्निशमन मशीन, विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। अग्निजनित घटनाओ पर काबू पाने सरकार ने अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन की सौगात…
एक देश एक चुनाव का संकल्प एमआईसी में सर्वसम्मति से पारित

एक देश एक चुनाव का संकल्प एमआईसी में सर्वसम्मति से पारित

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग।नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक मेयर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता…