- April 23, 2025
दुर्ग में कांग्रेसियों ने दी पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नामक आतंकी संगठन ने ली है।
आज जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी प्रतिमा पर मृतक नागरिकों पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी ।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दुर्ग से पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा ने इस भयावह घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा:
“पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।”
उन्होंने कहा:
“आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें।”
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा,
“इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”
देशवासियों से एकजुटता की अपील करते हुए उन्होंने कहा:
“हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें – भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा। हमारे सुरक्षाबल इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला अध्यक्ष गया पटेल, आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, दीपक दुबे, राजेश यादव, कौशल किशोर सिंह, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, प्रवक्ता नासिर खोखर,पार्षद दीपक साहू, संजय कोहले, राजकुमार नारायणी ,भोला महोबिया, बिजेंद्र भारद्वाज, संदीप वोरा, अनूप पाटिल, अनूप वर्मा, सुमित घोस , सुमित वोरा, मोहित वाल्दे, पप्पू श्रीवास्तव, रत्ना नरमदेव, एनी पीटर, अनीश रजा , निखिल खिचरिया, भूपेंद्र सेन, शबाना निशा, आनंद ताम्रकार, तिलक राजपूत, संजय बत्रा , आयुष शर्मा, विमल यादव ,दीपक जैन, विकास यादव, आसिफ अली, वाहिद चौहान, मीना पॉल, रफीक खान, शिशिर कांत कसार, आयुष शर्मा , रूपेश शर्मा, प्रहलाद साहू, चंद्रमोहन गभाने, सहित अन्य कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी ।