• August 12, 2024

पैसों की बर्बादी…पहले मेंटेनेंस के नाम पर 30 लाख फूंक दिए, अब नई टंकी बनाने के नाम पर 1.78 करोड़ खर्चने की तैयारी

पैसों की बर्बादी…पहले मेंटेनेंस के नाम पर 30 लाख फूंक दिए, अब नई टंकी बनाने के नाम पर 1.78 करोड़ खर्चने की तैयारी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
 दुर्ग निगम में पानी के नाम पर कमीशनखोरी का खेल सालों से धड़ल्ले से चल रहा है। जल आवर्धन योजन फेज-1, फेज-1, अमृत मिशन, अमृत मिशन 2.0। इसके बाद भी शहर की महज 3 लाख की आबादी तक निगम का अमला पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। आज भी वार्डों में पानी को लेकर संकट के हालात हैं। 3 लाख की आबादी तक पानी पहुंचाने पिछले करीब 15 सालों में 400 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है, लेकिन पानी को लेकर मारामारी अब भी मची हुई है। हर तीन से छह महीने में पानी को लेकर नया प्लान, नई कार्ययोजना और उसकी स्वीकृत के बाद काम शुरू। सारा खेल कमीशनखोरी का है। बता दें कि शिक्षक नगर की पुरानी टंकी सालों से जर्जर है। इसे लेकर पहले जल आवर्धन योजना (वृहद पेयजल योजना) फेज-1 में शामिल नहीं किया गया, नही फेज-2 में, जबकि जर्जर होने की जानकारी पहले से अधिकारियों को थी। उन्होंने फेज-2 में इसे शामिल कर नई टंकी बनाने का दावा भी किया, लेकिन प्लान नहीं बना। मेंटेनेंस के नाम पर जरूर 30 लाख रुपए फूंक दिए गए। इस 30 लाख रुपए की जांच की जाए, तो पता चलेगा कि 30 लाख की जगह महत 5 लाख का भी काम नहीं हुआ है। ऊपर का स्लैब ढालने के नाम पर कार्ययोजना बनाई। इसके बाद अलग-अलग मेंटेनेंस का डीपीआर बनाकर स्वीकृति ले ली गई। इस प्रकार 30 लाख में कमीशनखोरी का खेल चल गया, जिन अधिकारी का ये कारनामा है, वे फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन सलाह देने वाले कर्मचारी अब भी जलकार्य विभाग में जमे हुए हैं। टंकी वास्तविक में जर्जर है, लेकिन इसके आड़ में जो कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, हम उसे बताने का प्रयास कर रहे हैं। वृहद पेयजल योजना फेज-2 का जब काम चल रहा था, तब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से इसका मेंटेनेंस कराया गया था। बताया जाता है कि पानी टंकी के टॉप डोम टंकी के अंदर गिरने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। टंकी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जर्जर घोषित कर दिया गया। पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर क्षमता से कम भरकर जलापूर्ति की जा रही थी। 15 वे वित्त आयोग में पेयजल प्रबंधन के अंतर्गत शिक्षक नगर में पानी टंकी निर्माण हेतु 178.60 लाख तथा पाइप लाइन कार्य हेतु 93.77 लाख शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। नगर निगम के लोकेश चंद्राकर ने बताया की उक्त दोनो कार्य की निविदा प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। नवीन पानी टंकी के निर्माण की स्वीकृति होने से वार्डवासियों में खुशी की लहर है तथा महापौर धीरज बाकलीवाल,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले का पार्षद एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया ने आभार जताया है। बता दे कि नई पानी टंकी 1500 किलोलीटर क्षमता की बनाई जानी है। जिससे शिक्षक नगर,ब्राम्हणपारा, बनियापारा,मैथिलपारा, गोंड़पारा, कायस्थपारा के अलावा बैगापारा एवं सम्बन्धित  रहवासियों को भरपूर पानी मिलेगा।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,

Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…