- August 12, 2024
नशे की हालत में वाहन चलाएंगे तो ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए सस्पेंड होगा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज।
दुर्ग
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। ब्रेथ एनालाइजर और अन्य मशीनों से जांच के बाद ऐसे वाहन चालक का लाइसेंस आगामी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसे लेकर नियमित जांच भी की जा रही है। यातायात पुलिस दुर्ग के लगातार प्रयासों से जून माह की तुलना मे जुलाई माह मे 55% सड़क दुर्घटना एवं मृतकों में कमी आई है ।
यातायात पुलिस दुर्ग लगातार विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार दिन के समय बिना हेलमेट वाहन चालकों पर और देर रात शराब पीकर वाहन चालाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। देर रात शराब पीकर वाहन चालाने वालों की चेकिंग से रात के समय सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जनवरी माह से सड़क दुर्घटनो मे कमी लाने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने विभिन्न यातायात जगरूकता कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा माह” , ” फॉलो गुड हेबिट्स ” 21 डे चैलेंज, “तेरा यार हु मैं “अभियान के तहत चौक चौराहे, स्कूल,कॉलेज,औद्योगिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, शॉपिंग माल, मे वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को बैनर पोस्टर, पाम्पलेट ,शार्ट फ़िल्म ,वीडियो के माध्यम से जागरूक करने के प्रयासों से एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको पर तथा देर रात शराब पीकर वाहन चालाने पर की जा रही कार्यवाही के फलस्वरुप जहाँ जून माह की तुलना मे जुलाई माह मे 55% सड़क दुर्घटना एवं मृतकों मे कमी आई। पाया गया जुलाई माह में 16 लोगो की मृत्यु हुवी जिसमें 6 लोग पूर्व के सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए थे। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना एवं मृतकों मे कमी लाने प्रयास जारी हैँ जिसमें वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुये यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालान चाहिए।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,