- May 5, 2025
संगठनात्मक बैठक लेने उतई, मरोदा पुरैना, रिसाली मंडल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक का संगठनात्मक दौरा कार्यक्रम की उतई, मरोदा-पुरैना, रिसाली मंडल में संगठनात्मक बैठक होकर संपन्न हुई आयोजित बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण , पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण प्रदेश उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष उतई सरस्वती साहू मंडल भाजपा अध्यक्ष शीतला ठाकुर, राजू जंघेल, अनुपम साहू शैलेंद्र सैंडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आयोजित संगठनात्मक बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और आगामी दिन होने वाले रिसाली नगर निगम चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया |
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले की जिला अध्यक्ष संगठनात्मक बैठक लेने हेतु प्रथम आगमन हमारे मंडलों में हुआ है वे सक्रिय महामंत्री थे जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वाह करते-करते जिला अध्यक्ष का पद निर्वाह कर रहे हैं जिला अध्यक्ष के पद पर आसीन होते ही आचार संहिता लग गई और त्रिस्तरी नगरी निकाय चुनाव हमने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की हम सबके लिए संगठन सर्वोपरि है हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है कि हम उसे पार्टी के कार्यकर्ता है जो पार्टी अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सोच पर कार्य करती है हमारी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उत्थान हो जाए इसके लिए हमेशा प्रयास करते रहती है हम सब का व्यवहार और कार्य शैली ऐसी होनी चाहिए कि हम सबके लिए हर समय उपलब्ध हो सके और लोग हमसे खुद जुड़ सके आप सभी की अथक परिश्रम से हम सभी ने नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है हम सबका दायित्व बनता है कि आम जनमानस के कार्यों को हम पूर्ण कर सके उसके लिए हम उपलब्ध रहे हैं क्योंकि हमने ही प्रदेश सरकार की घोषणा पत्र लेकर उनके पास गए थे अब हमारा दायित्व उनके कार्य को पूर्ण करना आने वाले दिनों में नगर निगम चुनाव होंगे रिसाली में उसके लिए आप सभी अभी से कमर कसकर अपनी तैयारियां शुरू कर दे मैं आशा करता हूं संगठन के हर कार्य आप समय अवधि में ही पूर्ण करेंगे |
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार यह विषय आता है कि मेरा प्रथम मंडल प्रवास है जबकि ऐसा नहीं 5 जनवरी को मेरी नियुक्ति के पश्चात 10 जनवरी को आचार संहिता लग गई संगठन प्रवास नहीं हो पाया और हम सभी के सभी चुनाव में लग गए और चुनावी बैठकों में आप सभी से मेरी भेंट मुलाकात हुई लेकिन संगठन विस्तार के पूर्व आप सभी से मेरी भेंट हो संगठन की समीक्षा हो इस उद्देश्य को लेकर आप सभी के बीच में संगठनात्मक बैठक लेने में पहुंचा हूं केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व की इच्छा के अनुरूप आप सभी अथक परिश्रम से पंच से लेकर पार्लियामेंट तक का सपना हमने सकार किया भाजपा पंच निष्ठा के आधार पर कार्य करती है पूर्ण रूप से राजनीतिक पार्टी होने चलते हैं जिसके आधार पर चुनावी लड़ना पड़ता है समाज के अंतिम व्यक्ति के व्यक्ति का अगर उद्दार हो इसके लिए हमें प्रयास करना होगा आप सभी से आग्रह करता हूं पार्टी को सदैव मजबूत करने के लिए प्रयास करें और रिसाली नगर निगम चुनाव के जो होने हैं उसके लिए आने वाले दिनों में संगठनात्मक गतिविधिय हमें मिलकर तेज करनी है उसके लिए आप सभी तैयार हो जाएं |
उतई मंडल में डॉ अनिल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष फते वर्मा सोनू राजपूत उपस्थित रहे
मरोदा पुरैना मंडल राधे श्याम बारले राजू लाल नेताम नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू पार्षद विधि यादव सरिता देवांगन उपस्थित रहे
रिसाली मंडल की बैठक में कंचन सिंह माया यादव मोगरा देशमुख उपस्थित रहेश्रीमती माया बेलचंदन जी,मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीतला राजपूत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती साहू जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, डॉ अनिल साहू, मनोज सोनी, सुनील अग्रवाल, राजा महोबिया, गिरिश शर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत , चंदू देवांगन, शत्रुहन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, पार्षदगण,लता सोनवानी,सुनीता चंद्राकर,विजय लक्ष्मी साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,सतीश चंद्राकार,भीमसेन सिन्हा,खूबी राम साहू, संगीता रजक,
जितेंद्र साहू,घनश्याम चंद्राकार, कांति साहू,रंजना चंद्राकर,ममता चंद्राकर,घनश्याम साहू,सुखीतराम यादव,रामखीलावन साहू,सोहन,विनोद,प्रवीण यदु, रजा खोखर, राहुल पण्डित,फलेंद्र राजपूत, देवेन्द्र भारती, कांति साहू, विमला कावड़े,एकता चंद्राकर,ममता ,रूपेश पारख, देवेंद्र भारती,हरीश यादव,चेतन साहू, करण सेन,बृजमोहन साहू,लेखराम साहू,लोकेश्वर चंद्राकार , हुबलाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू,डॉ राधेश्याम बारले जी, राजूलाल नेताम जी, मनोज सोनी, राजा महोबिया, पार्षद गण विधि यादव, सरिता देवांगन, सुरेन्द्र रजक, पंचराम साहू, अम्बर श्रीवास्तव, पूनमचंद सपहा, देवेन्द्र साहू, गोविंद साहू, लक्ष्मण राव, राजु राम, डी साईं, राजकुमार वर्मा, केशव महिपाल, इंद्रपाल सोनी, मनोज साहू, रोहित चंद्राकर,रंजीत सोनी डी आर भार्गव, पुनाराम कलिहारी, अहिल्या, सितारा, देय बाई साहू, यशुदेव जांगड़े, संगीता राय, आशीष सोनी, डामन सर्वा, लखन राव, नितेश साहू, अजीत चौधरी, सोनू राम सिंह, पुरेंद्र साहू, पार्षद गण शिला नारखाडे, सविता धवज, टीकम साहू, रमा साहू,बंटी मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत , सारिका साहू,सुश्री कंचन सिंह, मोंगरा, रूखमणि, करुणा, संध्या साहू, शकुंतला दास, गुड्डू झा, अजीत परिहार, मोहन बढ़े राजेन्द्र यादव, कमलेश हिरवानी, रूपेश यादव, सविता महिलांग, किरण साहू, ऊषा साहू, विकास , आशपुरण चौधरी, प्रवीण सिंह राजपुत एवं समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।