• December 7, 2022

खुलेगी नाइट चौपाटी, आकर्षक लुक देने का काम जारी,ओपन थिएटर, टाय बोट होंगे आकर्षण का केंद्र

खुलेगी नाइट चौपाटी, आकर्षक लुक देने का काम जारी,ओपन थिएटर, टाय बोट होंगे आकर्षण का केंद्र

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

तत्कालीन महापौर सरोज पांडेय के समय बसाई गई चौपाटी एक बार फिर गुलजार होने जा रही है। इस बार ज्यादा जोर-शोर से वर्तमान महापौर धीरज बाकलीवाल ने चौपाटी को संवारने का काम शुरू किया है। अगले महीनेभर में नई चौपाटी आकर्षक रंगों के साथ शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में यह आकर्षक प्रतिमाएं, गुमटियां से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने चौपाटी का दौरा भी किया था। उन्होंने कहा कि विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर उन्होंने चौपाटी को संवारने का काम शुरू कराया है।

फूड जोन, टॉय बोट, नए झूले, गार्डनिंग होगी आकर्षण का केंद्र

अधिकारियों ने बताया कि चौपाटी इस बार नए कलेवर के साथ आकार लेगी। दुकानों का निर्माण होगा, गुमटियां स्थापित की जाएंगी। उद्यान का सौंदर्यीकरण होगा। साथ ही आकर्षक लाइटिंग के साथ फूड जोन स्थापित किए जाएंगे।  महीनेभर में ये सारे कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा राजेंद्र पार्क का काया कल्प किया जाएगा।  सुंदरता बढ़ाने के लिए ओपन एयर थियेटर का अपग्रेडेशन कर व्यवस्थित लॉन का निर्माण करने, पार्क में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, बाउंड्रीवाल की मरम्मत करने, फूड स्टॉल की संख्या 30 से बढ़ाकर 150 करने, टॉय बोट लाइन की मरम्मत, पेवर ब्लॉक लगाने, पेच वर्क और हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए।

राजेन्द्र पार्क में बढ़ेंगी जन सुविधाएं
राजेन्द्र पार्क में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पार्क में और बेहतर तरीके से प्लांटेशन एवं पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशिक्षित मालियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। पार्क के बाहर स्थित फूड स्टोर्स एवं छोटे बच्चों के प्ले-जोन को कलेक्टर ने पार्क के अन्दर शिफ्ट करने को कहा, जिससे उनका रोजगार प्रभावित ना हो।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…