- April 7, 2023
हनुमान जन्मोत्सव:निगम परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर हवन कार्यक्रम में मेयर हुए शामिल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-हनुमान जन्मोत्सव:निगम परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर हवन कार्यक्रम में मेयर हुए शामिल:
-मेयर ने निगम अधिकारी,कर्मचारियों समेत शहरवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं:
दुर्ग/ 06 अप्रैल/ नगर पालिक निगम/ गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मेयर धीरज बाकलीवाल ने शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित दर्जन भर से अधिक मंदिरों में दर्शन किये। शहरवासियों को हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। मेयर धीरज बाकलीवाल ने नगर पालिक निगम परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर हवन की। श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत मेयर धीरज बाकलीवाल सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर के अलावा गंजपारा हनुमान मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर,जीवन रेखा परिसर के करीब हनुमान मंदिर,कसारीडीह कन्हैयापुरी पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मेयर ने मंदिरो में चल रहे हवन में भाग लिया और सभी भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। मेयर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि महाबली हनुमानजी चिरंजीवी है औऱ उनकी केवल भक्ति मात्र से लोगों के बड़े-बड़े संकट और दुःख दूर हो जाते है। इसलिए हनुमानजी को संकटमोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है। नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों व नागरिको ने प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए।हवन कार्यक्रम कुलेश्वर साहू, दुर्गेश गुप्ता,प्रकाश अहीर,संतोष मिश्रा,योगेश सूरे,सत्यनारायण शर्मा,निशांत यादव,राजू चन्द्राकर,लता यादव,पूर्णिमा तिवारी,साक्षी वर्मा,लवकुश शर्मा,सुनीता राजपूत इत्यादि मौजूद रहे।