• April 20, 2023

11 करोड़ से बनेगा शिवनाथ रिवर फ्रंट, शहर के नागरिक अब प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे

11 करोड़ से बनेगा शिवनाथ रिवर फ्रंट, शहर के नागरिक अब प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे

ट्राइसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

-11 करोड़ से बनेगा शिवनाथ रिवर फ्रंट, शहर के नागरिक अब प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे:

-विधायक ने महापौर व आयुक्त के साथ शिवनाथ पहुँचे, निरीक्षण कर कार्य को जल्द प्रारंभ करने की बात कही:

दुर्ग /19 अप्रैल/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शिवनाथ नदी निकट नदी की सुंदरता का लुत्फ शहर के नागरिक रिवर फ्रंट के माध्यम से ले सकेंगे। शिवनाथ नदी के आसपास रिवर फ्रंट स्थापित होगा। इसके लिए आज विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकर के अलावा विभागीय अधिकारियों के साथ जमीन चिन्हांकित करने पहुंचे। उन्होंने शिवनाथनदी किनारे जगह देखी।उन्होंने रिवर फ्रंट के संबंध में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से चर्चा की। रिवर फ्रंट के किनारे की पिचिंग के साथ वाली रिक्त जमीन को विकसित करते हुए रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसमें खूबसूरत गार्डन के साथ हरियर गार्डन होगी, बच्चों के लिए प्ले जोन भी होगा और चौपाटी भी होगी। रिवर फ्रंट 11 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। विधायक ने कहा कि इसके साथ ही मंदिर के पास से 400 मीटर के भीतर कैफ्रेटएरिया चौपाटी,पार्किंग लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर रखनी होगी।बच्चों के लिए प्ले जोन बड़ा होगा ताकि शहर के लोग पूरे परिवार के साथ इस मनोरंजन स्थल का लुत्फ उठा सकेंगे।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नदी का नजारा खूबसूरत है। इसकी सुंदरता को रिवर फ्रंट बनने से और भी खूबसूरत लगेगा। उन्होंने कहा कि शाम के समय लाइटिंग के साथ नदी का नजारा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट की लंबाई काफी होगी और इसके लिए अलग-अलग तरह से लैंडस्केपिंग का प्लान बनाए ताकि लोग शाम के समय वाक कर पाएं और नदी की खूबसूरती को देख सके । साथ ही रिवर फ्रंट के लैंडस्केप को देखते रह जाये। इसमें महमरा घाट का सौंदर्यीकरण भी शामिल है।रिवर फ्रंट के तैयार हो जाने के बाद शिवनाथ नदी का लैंडस्केप शहर के दोनों एरिया में काफी खूबसूरत हो जाएगा। विधायक व महापौर ने कहा कि रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट में ग्रीनरी पर विशेष फोकस करें। इसके लिए अलग अलग प्रकार के सुंदर पौधों का चयन किया जाएगा। शाम के समय अधिक संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे तो लाइटिंग की व्यवस्था भी शानदार तरीके से होगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर एल्डरमेन राजेश शर्मा,देवसिन्हा,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,राजकुमार पाली सहित आदि मौजूद रहें।


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…